छिंदवाड़ा। सिमरिया में आयोजित सोलह सोमवार श्री शिव महापुराण व्रत कथा के बाद भी पंडाल खाली नहीं होता। हजारों भक्त एवं श्रद्धालु कथा स्थल पर ही रात गुजारते हैं। दूर दराज ही नहीं वरन छिंदवाड़ा के भी स्थानीय निवासी कथा स्थलपर रुकने एवं रहने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। लोगों की मानें तो यहां रुककर कथा का रसपान करना तीर्थ स्थलों में जाकर दर्शन करने के समान है।