13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पूरक नहीं, होगी बोर्ड के द्वितीय अवसर की परीक्षा

10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के भरे जा रहे हैं आवेदन, 17 जून से होगी शुरुआत

2 min read
Google source verification
SSC Exam Calendar 2025 2026

माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार बोर्ड की पूरक परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इस बार कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के लिए द्वितीय अवसर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि ऐसे छात्र जो मंडल की प्रथम परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों, वे सभी द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसके साथ ही ऐसे परीक्षार्थी जो किसी विषय में उत्तीर्ण हो गए हों, वे भी अंक सुधार के लिए द्वितीय अवसर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए विशेष बात है कि प्रथम व द्वितीय अवसर में से जो भी श्रेष्ठ परिणाम होगा वह अंतिम रूप से मान्य होगा।


किसी छात्र को प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा के केवल अनुत्तीर्ण भाग में शामिल होने की पात्रता होगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को पहली परीक्षा की अंकसूची जारी नहीं की जाएगी। ये परीक्षार्थी द्वितीय परीक्षा की अंकसूची जारी होने तक डिजी लॉकर के माध्यम से अपनी पहली अंकसूची की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हंै।
द्वितीय अवसर की अंकसूची परीक्षाफल घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।

21 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन

द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन सात मई से शुरू हो चुके हैं, जो कि 21 मई की रात 12 बजे तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे। द्वितीय परीक्षा का आयोजन कक्षा 10 वीं के लिए 17 जून से 26 जून तक और कक्षा 12 वीं के लिए 17 जून से पांच जुलाई तक होगा। नियमित एवं स्वाध्यायी, सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कक्षा में परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।