7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाज के लिए प्रेरणादायी है एनएसएस

शिविर को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. नवीन चौरसिया ने शिविर के संबंध में विस्तृत रूप की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
समाज के लिए प्रेरणादायी है एनएसएस

समाज के लिए प्रेरणादायी है एनएसएस

छिंदवाड़ा. बिछुआ. शासकीय महाविद्यालय बिछुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य विषय पर आधारित शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन अर्चना के साथ हुआ।
शिविर के उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष देशलाल धुर्वे, विशिष्ट अतिथि नेहरू नागरे, शिक्षक सुभाष डेहरवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरपी यादव, नोडल अधिकारी डॉ नवीन चौरसिया, अजीत सिंह गौतम, डॉ यशोदा उइके, स्मिल बेलिया, मनोज जैन, श्रध्दा आर्मो आदि उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. नवीन चौरसिया ने शिविर के संबंध में विस्तृत रूप की जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि नेहरू नागरे ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा समय-समय किए गए कार्यों की सराहना की। प्राचार्य डॉ. आरपी यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जुडक़र समाज में प्रचलित कुरीतियों को जड़ समाप्त करने में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए देशलाल धुर्वे ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई ने प्राचार्य के कुशल मार्गदर्शन विगत कुछ वर्षों में आसपास के ग्राम में बेहतर कार्य करके दिखाया है जो समाज के एक प्रेरणादायी उदाहरण है। शासकीय हाईस्कूल सामरबोह के शिक्षक सुभाष डेहरवाल ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक काल के अनुभवों को साझा किया। टीम लीडर राज्य स्तरीय प्रशिक्षित स्वयं सेवक उमेश साहू ने शिविर की दिनचर्या से सभी को अवगत कराया।
स्वयंसेवक प्रद्युम्न जावरकर ने अपने सामाजिक कार्यों के अनुभवों को साझा किया। शिविर में बौद्धिक सत्र के उपरांत स्वयंसेवकों के द्वारा स्कूल प्रांगण में श्रमदान किया गया। जिसमें स्वयंसेवक ने गाजरघास उन्मूलन व स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर में श्रमदान के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा बेहतर कार्यों का प्रदर्शन किया गया।