छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना के सामूहिक विवाह सोमवार 13 मार्च को इनर ग्राउण्ड पर हुए। छिंदवाड़ा सहित पांच जिलों के 1334जोड़ों सात फेरे लिए। इससे पहले बारात पोला ग्राउण्ड से बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर निकली, कई दूल्हे घोड़े, ऊंट, बग्घी, ऑटो पर सवार हुए कई पैदल ही रवाना हो गए। सभी नजारे देखने लायक थे। नागपुर रोड पर पोला ग्राउंड से बोदरी नदी पुल तक बाराती दिखाई दे रहे तो सडक की दूसरी ओर आवागमन करने वालों की आवाजाही । करीब एक डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान कोई कहीं से तो कहीं से निकलता नजर आया। बारात का समय होने पर कुछ दूल्हे अपने साधन से विवाह स्थल पहुुंचते दिखाई। एक दुल्हा स्वयं बाइक चलाता नजर आया तो चार पांच दुल्हन ऑटो पर सवार होकर जाती दिखाई दी।
इस आयोजन में छिंदवाड़ा समेत सिवनी, बैतूल, नर्मदापुरम् और मण्डला के जोड़े शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रुपए के उपहार और 11 हजार रुपए के चेक दिए जाएंगे।