पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद बीते 22 दिन से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी, वे बुधवार से अपने काम पर लौट जाएंगे। पंचायत सचिव संगठन के मीडिया प्रभारी राकेश चंदेल ने बताया कि सचिव, रोजगार सहायक और मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बाद घोषणा करने के लिए आश्वस्त किया है। इसके लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री उपस्थित होंगे।