18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल समाप्त

प्रदेश सरकार ने मानी मांगे आज से काम पर लौटेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

P shanker G

Mar 16, 2016

chhindwara

chhindwara


छिंदवाड़ा.
पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद बीते 22 दिन से चली आ रही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी, वे बुधवार से अपने काम पर लौट जाएंगे। पंचायत सचिव संगठन के मीडिया प्रभारी राकेश चंदेल ने बताया कि सचिव, रोजगार सहायक और मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बाद घोषणा करने के लिए आश्वस्त किया है। इसके लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री उपस्थित होंगे।

संगठन की मांग पर मुख्यमंत्री ने बर्खास्त किए गए सहायक सचिवों को बहाल करने और नरसिंहपुर के सहायक सचिव की मृत्यु पर तत्काल 2 लाख रुपए एकमुश्त देने की घोषणा की। इसके बाद संगठन ने हड़ताल स्थगित कर दी। चंदेल ने बताया कि हड़ताल पर रहे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक बुधवार को जनपद पंचायत में एकत्र होंगे और उसके बाद अपनी-अपनी पंचायतों में काम पर लौट जाएंगे।


ये भी पढ़ें

image