25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांढुर्ना पुलिस ने तीन व्यापारियों से जब्त किए 18 लाख रुपए

एसएसटी तथा लोधीखेड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय सतनूर बेरियर पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6323194820931206471_y.jpg

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की आगाज के साथ जिला प्रशासन व पांढुर्ना पुलिस ने एसएसटी बेरियर स्थापित कर वाहनों की जांच शुरु कर दी है। पांढुर्ना जिले में लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा पर सतनूर में बनाए गए एसएसटी जांच नाके पर लोधीखेड़ा पुलिस व एसएसटी टीम ने छिंदवाड़ा के तीन व्यापारियों के पास से 18 लाख पांच हजार 790 रुपए जब्त किए है। विनय (53) पिता विमलचंद जैन निवासी गोलगंज छिंदवाड़ा थाना कोतवाली से तीन लाख रुपए, मनीष (40) पिता पवन जैन निवासी राजनगर छिंदवाड़ा से पांच लाख पांच हजार 790 रुपए तथा सुमित (35) पिता घासीलाल जैन निवासी जैन मंदिर गुलाबरा छिंदवाड़ा से 10 लाख रुपए बरामद किए गए है। तीनों व्यापारियों के पास से मिली 18 लाख पांच हजार 790 रुपए की राशि वह एक चौपहिया वाहन से छिंदवाड़ा ला रहे थे। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यह पैसा जब्त किया है तीनों व्यापारी इन रुपयों का कोई हिसाब व बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाए है जिसके बाद आगे की कार्रावाई की गई है। पांढुर्ना एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी व एएसपी नीरज सोनी ने जिले भर में एसएसटी बेरियर पर पुलिस को वाहनों की जांच के सख्त निर्देश दिए है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह 11 बजे लोधीखेड़ा पुलिस वाहनों की जांच में लगी थी तभी यह राशि पुलिस को कार में मिली है। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है जिसमें आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी, सियालाल उइके, रोहित, संदीप सहित एसएसटी टीम की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी तथा कलेक्टर अजय देव शर्मा पांढुर्ना के सभी एसएसटी बेरियरों पर जांच करने पहुंच रहे है।