22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांढुर्ना रेलवे स्टेशन: प्रचंड गर्मी में प्लेटफार्म पर न छाया न पानी

पांढुर्ना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन पर यात्रियों के लिए न तो शेड बनाए गए है और न ही पीने के पानी के लिए नल लगा है। तेज धूप में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।नॉन इंटरलाकिंग सिस्टम के बदले जाने के बाद से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन से यात्री गाडि़य़ों का आवागमन हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
palatefarm.jpg

Pandhurna railway station: neither shade nor water on platform in scorching heat

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना .पांढुर्ना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन पर यात्रियों के लिए न तो शेड बनाए गए है और न ही पीने के पानी के लिए नल लगा है। तेज धूप में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।नॉन इंटरलाकिंग सिस्टम के बदले जाने के बाद से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन से यात्री गाडि़य़ों का आवागमन हो रहा है। इन दोनों ही प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सीढ़ी चढऩी पड़ती हैं।भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी भरकम सामान लाने ले जाने में परेशानी होती है। बुजुर्गों को भी रैंप की कमी महसूस हो रही है। प्लेटफार्म दो और तीन पर यात्रियों के लिए न तो शेड बनाए गए है और न ही पीने के पानी के लिए नल लगा है। तेज धूप में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन को फिलहाल प्लेटफार्म एक से संचालन जारी रखना चाहिए था। इन समस्याओं के चलते यात्रियों को पटरी पार करना मजबूरी बन गई है। भारी सामान को पटरी पार कर पहुंचाया जाता है। बच्चों और बुजुर्ग महिलाएं भी जान हथेली पर लेकर पैदल पटरी पार करती हैं।