
सुविधाओं के अभाव में मरीज होते हैं परेशान
छिंदवाड़ा. पिपला . एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं एवं खासकर छिंदवाड़ावासियों को कभी भी किसी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री गंभीरता से समाधान करते है, लेकिन पिपला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का इन दिनों बुरा हाल है।
पिपला के स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नहीं मिलने से मरीज एवं परिजन परेशान हो रहे हैं। ज्ञात हो कि पिपला नगर परिषद की जनसंख्या लगभग 15 हजार के करीब है। इसी प्रकार पिपला नगर से लगे लगभग 10 ग्राम पंचायतों के लोग भी पिपला के स्वास्थ्य केन्द्र पर ही निर्भर रहते है। पिपला के आसपास के ग्रामों का संपर्क पिपला स्वास्थ्य केंद्र से ही होता है।
पिपला स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. योगेश शुक्ला एवं डॉ. राहुल गुर्जर यहां चिकित्सीय सेवा रहे रहे हैं। जिससे कुछ मरीरों में राहत है किन्तु पिपला और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की सुविधा के हिसाब से बहुत सी कमियां है। जैसे कि स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की सुविधा नहीं है, महिला प्रसूती चिकित्सक नहीं है। स्टाफ नर्स, ड्रेसर, वार्ड बॉय, आया, एएनएम के अलावा एक्स-रे मशीन, पैथोलॉजी टेक्नीशियन आदि की कमी यहां खल रही है। नागरिकों ने यहां हो रही समस्या के बारे में बताया कि पिपला स्वास्थ्य केंद्र कई समस्याओं से जूझ रहा है। इसी प्रकार इमरजेंसी के समय ना कोई शासकीय भवन है न ही कोई सुविधा है। जिस कारण मरीजों को सौंसर, छिंदवाड़ा या नागपुर की दौड़ लगानी पड़ती है।
समस्याओं के चलते क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर फायदा उठा रहे है। झोलाछाप द्वारा मनमर्जी से गरीबों का शोषण एवं उनके जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विधायक की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में हो रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करें करने की गुहार लगा रहे है।
नागरिकों की मांगे जायज है। स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं होनी चाहिये। इसके पहले भी प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन आज तक इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है।
साबिर शेख, पूर्व जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष
स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन एवं स्टाफ की कमी के कारण यहां पर मरीजों को असुविधा हो रही है। इस विषय को लेकर शीघ्र ही विधायक का ध्यानाकर्षण कराया जाएगा।
ज्ञानेश्वर भालेराव, पूर्व सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष
Published on:
05 Mar 2020 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
