13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

इलाज की जगह मरीजों को मिलती है मुसीबत, इस अस्पताल का भगवान ही मालिक

जिला अस्पताल... किसी भी डॉक्टर ने नहीं ली सुध, मरीज को लेकर भटकते रहे परिजन बाद में निजी अस्पताल पहुंचे

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को इधर से उधर भटकना पड़ता है। डॉक्टर मरीज के आसपास से गुजर जाते हैं, लेकिन कोई भी उसकी हालत जानने का प्रयास नहीं करता है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दोनों के डॉक्टर इसे लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं।


एेसा ही एक मामला शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे देखने को मिला। इसमें हृदयघात से गम्भीर एक मरीज को परिजन ओपीडी में इधर से उधर लेकर भटकते रहे। इस बीच किसी भी डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी ने मदद नहीं की। बताया जाता है कि कुछ ने उन्हें देखकर रास्ता बदल लिया और बाहर निकल गए।

 

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को देखते हुए परिजन काफी आक्रोशित हुए तथा परिसर में हंगामा भी मचाया। इसके बावजूद किसी ने उनकी सुध नहीं ली। मजबूरी में परिजन ने मरीज को निजी अस्पताल लेकर गए।