उनके पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। शहर से लगी गुरैया पंचायत द्वारा बुजुर्गों के आधार पंजीयन न होने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ को की गई है। शिकायत में कहा गया कि ग्राम की बुजुर्ग दुर्गा संतोष, रोशनी बाबूराव, चम्पा गोपीचंद और विजिया खेमा जैसे बुजुर्ग महिलाओं के पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। उनके फिंगर प्रिंटऔर आंखें आधार मशीनों में नहीं आ पा रहे हैं। इसका कारण इनकी अत्यधिक विकलांगता और वृद्धावस्था है।
इसके चलते उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। एक दिन पहले जिला पंचायत की सामान्य सभा में यह मामला जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ने उठाया था। उन्होंने मांग की कि जिस तरह दिव्यांगों के आंखें और हाथ न होने की स्थिति में आधार पंजीयन किए गए हैं, उसी प्रक्रिया से इन बुजुर्गों के आधार पंजीयन किए जाने चाहिए। इससे कम से कम इन बुजुर्गों को पेंशन में राहत मिलेगी। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मांगेंगे मार्गदर्शन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आधार अनिवार्य किया गया है। हर पंचायतों से बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट व आंखें न आने की शिकायत हैं, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
राजेन्द्र सिंह ठाकुर, उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग
जिला पंचायत में उठी मांग
जिस तरह दिव्यांगों के आंखें और हाथ न होने की स्थिति में आधार पंजीयन किए गए हैं, उसी प्रक्रिया से इन बुजुर्गों के आधार पंजीयन किए जाने चाहिए।