24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच हजार बुजुर्गों की पेंशन अधर में

जिले के पांच हजार  बुजुर्गों की पेंशन आधार पंजीयन अनिवार्य कर दिए जाने से खतरे में पड़ गई है। 70 साल से अधिक उम्र वालों के हाथ आधार मशीन में फिंगर प्रिंट के लिए कांप रहे हैं तो...

2 min read
Google source verification

image

Dinesh Sahu

Sep 02, 2016

grafics

grafics

छिंदवाड़ा . जिले के पांच हजार बुजुर्गों की पेंशन आधार पंजीयन अनिवार्य कर दिए जाने से खतरे में पड़ गई है। 70 साल से अधिक उम्र वालों के हाथ आधार मशीन में फिंगर प्रिंट के लिए कांप रहे हैं तो वहीं उनकी पथराई आंखें कैमरे में नहीं आ पा रही है। इस समस्या का कोई हल अधिकारियों के पास नहीं हैं। वे भी इस सरकारी आदेश के पालन को मजबूरी बता रहे हैं।

पूरे जिले में इस समय 60 साल से अधिक आयु के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स करीब 34 हजार हैं, जिन्हें 150 रुपए से 500 रुपए की पेंशन की पात्रता अलग-अलग आयु वर्ग में हैं। राज्य सरकार द्वारा पेंशन का सिस्टम सीधे ऑनलाइन करने के बाद अब आधार पंजीयन की अनिवार्यता जोड़ दी गई है। जिन बुजुर्गों के आधार पंजीयन नहीं है, वे जगह-जगह स्थापित आधार पंजीयन केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। कुछ बुजुर्गों की आयु अधिक होने से परेशानी हो रही है।


उनके पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। शहर से लगी गुरैया पंचायत द्वारा बुजुर्गों के आधार पंजीयन न होने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ को की गई है। शिकायत में कहा गया कि ग्राम की बुजुर्ग दुर्गा संतोष, रोशनी बाबूराव, चम्पा गोपीचंद और विजिया खेमा जैसे बुजुर्ग महिलाओं के पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। उनके फिंगर प्रिंटऔर आंखें आधार मशीनों में नहीं आ पा रहे हैं। इसका कारण इनकी अत्यधिक विकलांगता और वृद्धावस्था है।

इसके चलते उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। एक दिन पहले जिला पंचायत की सामान्य सभा में यह मामला जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ने उठाया था। उन्होंने मांग की कि जिस तरह दिव्यांगों के आंखें और हाथ न होने की स्थिति में आधार पंजीयन किए गए हैं, उसी प्रक्रिया से इन बुजुर्गों के आधार पंजीयन किए जाने चाहिए। इससे कम से कम इन बुजुर्गों को पेंशन में राहत मिलेगी। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

मांगेंगे मार्गदर्शन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आधार अनिवार्य किया गया है। हर पंचायतों से बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट व आंखें न आने की शिकायत हैं, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखकर मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
राजेन्द्र सिंह ठाकुर, उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग

जिला पंचायत में उठी मांग
जिस तरह दिव्यांगों के आंखें और हाथ न होने की स्थिति में आधार पंजीयन किए गए हैं, उसी प्रक्रिया से इन बुजुर्गों के आधार पंजीयन किए जाने चाहिए।