27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: अमित शाह ने छिंदवाड़ा में किया रोड शो

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में मंगलवार को रात 8.10 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। वे हाथ में कमल फूल का टैग लेकर आम जनता के बीच निकले।रोड शो का समापन 8.40 बजे बड़ी माता मंदिर के पास हुआ।

2 min read
Google source verification
Amit Shah Road Show in Chhindwara

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में मंगलवार को रात 8.10 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। वे हाथ में कमल फूल का टैग लेकर आम जनता के बीच निकले।रोड शो का समापन 8.40 बजे बड़ी माता मंदिर के पास हुआ।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

रोड शो के रूट फव्वारा चौक से लेकर छोटी बाजार बड़ी माता मंदिर तक जगमगाती रोशनी से सजाया गया था।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

गृह मंत्री की अगवानी में आदिवासी कलाकारों ने फव्वारा चौक से लेकर गोलगंज तक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूलमालाअें से उनका स्वागत किया।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

रोड शो के साथ-साथ जबलपुर के प्रसिद्ध श्याम बैंड की टीम ने जुगलबंदी की।

Amit Shah Road Show in Chhindwara

अमित शाह ने भाजपा के पक्ष में वोट मांगा। उनकी सधी निगाहें भाजपा के प्रति जनता के उत्साह को भांपती रही। उन्होंने मौन ही सही, जनमानस के मूड का आकलन भी किया।