
छिंदवाड़ा . बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने लाखों की संख्या में भक्त सडक़ पर उतर गए। नागपुर रोड पर शहनाई लॉन से सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर तक वाहनों का जाम लगा रहा। उसमें खुद पं.शास्त्री दो घंटे फंस गए।

उन्होंने कहा कि बागेश्वर बालाजी के लिए छिंदवाड़ा की जनता पागल है। उन्होंने बताया कि श्रीराम कीर्तन के माध्यम से हनुमान जी को वश में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तथाकथित लोगों ने आध्यात्म के नाम पर भूत पकड़ा दिए, हम आध्यात्म के नाम पर भगवान ही पकड़ाएंगे।

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में पांच से सात अगस्त तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिनों की कथा के लिए श्रीराम चरित मानस में वर्णित सुंदरकांड का चयन किया।

पुलिस-प्रशासन के इंतजाम ध्वस्तलाखों भक्तों के एक साथ उमडऩे से नागपुर रोड पर पुलिस-प्रशासन के इंतजाम ध्वस्त हो गए। शहनाई लॉन से लिंगा बायपास तक डिवाइडर होने से ट्राफिक रेंगता नजर आया। कथा का पहला दिन: छिंदवाड़ा के साथ सिवनी, बालाघाट, बैतूल, जबलपुर समेत महाराष्ट्र से भी लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त।

सौंसर . सिमरिया हनुमान मंदिर में दिव्य कथा करने आए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार सुबह जामसांवली पहुंचे। उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की।

उन्होंने कहा कि सनातन सबका है। भारत में रहने वाले जितने लोग हैं, सब सनातनी हंै। इसी ध्येय के साथ हम निकले हैं। हम कोई सियासी आदमी नहीं है। इन सबसे हमको दूर ही रखा जाए तो हमको बहुत प्रसन्नता होगी। हमें अपना सनातन का कार्य करना है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से जब यह पूछा गया कि उन्होंने कमलनाथ एवं नकुलनाथ को कैसा भक्त पाया तो उनका कहना था कि हमारे लिए सब समान हैं। पूरा विश्व हमारे लिए समान है। जो हमारे बालाजी का है वो हमारा है, जो हमारे राम का है वो हमारा है।

मैं अब यहां आता रहूंगा। प्रयास यही रहेगा कि हनुमान मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाए। मैं यहीचाहता हूं धर्म धंधा न हो, अंधविश्वास में किसी को पडऩा न पड़े और भगवान से सबका जुडऩा हो जाए।

जिला बस एसोसिएशन छिंदवाड़ा के सौजन्य से सिमरिया हनुमान मंदिर के लिए निशुल्क बस सेवा तीन दिनों तक की गई।

‘इधर एक नहीं मिली, तुम्हारी दो-दो लुगाई’कथा के दौरान दरबार भी लगा। उन्होंने एक-एक करके लोगों को बुलाया और उनकी अर्जी सुनी। सिवनी जिला निवासी बुजुर्ग को पेट की बीमारी से परेशान थे। इस पर पं धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आप डॉक्टरी सलाह लें। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग की दो पत्नियों का राज खोल दिया।

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सनातनी हिंदू इस प्रकार का कार्य देख रहे हैं और ये हो रहा है। इसीलिए अब नींद से जागना होगा।

आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने लाखों की संख्या में भक्त सडक़ पर उतर गए। नागपुर रोड पर शहनाई लॉन से सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर तक वाहनों का जाम लगा रहा।