27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO’S: छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार के तीन दिन, देखें फोटो

सरकार की एक झलक पाने सडक़ पर उतरे लाखों भक्त छिंदवाड़ा . बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने लाखों की संख्या में भक्त सडक़ पर उतर गए। नागपुर रोड पर शहनाई लॉन से सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर तक वाहनों का जाम लगा रहा। उसमें खुद पं.शास्त्री दो घंटे फंस गए।

4 min read
Google source verification
bageshwaa_7_1.jpg

छिंदवाड़ा . बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने लाखों की संख्या में भक्त सडक़ पर उतर गए। नागपुर रोड पर शहनाई लॉन से सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर तक वाहनों का जाम लगा रहा। उसमें खुद पं.शास्त्री दो घंटे फंस गए।  

bageshwaa_8.jpg

उन्होंने कहा कि बागेश्वर बालाजी के लिए छिंदवाड़ा की जनता पागल है। उन्होंने बताया कि श्रीराम कीर्तन के माध्यम से हनुमान जी को वश में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तथाकथित लोगों ने आध्यात्म के नाम पर भूत पकड़ा दिए, हम आध्यात्म के नाम पर भगवान ही पकड़ाएंगे।

bageshwaa_11.jpg

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में पांच से सात अगस्त तक श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने तीन दिनों की कथा के लिए श्रीराम चरित मानस में वर्णित सुंदरकांड का चयन किया।  

bageshwaa_14.jpg

पुलिस-प्रशासन के इंतजाम ध्वस्तलाखों भक्तों के एक साथ उमडऩे से नागपुर रोड पर पुलिस-प्रशासन के इंतजाम ध्वस्त हो गए। शहनाई लॉन से लिंगा बायपास तक डिवाइडर होने से ट्राफिक रेंगता नजर आया। कथा का पहला दिन: छिंदवाड़ा के साथ सिवनी, बालाघाट, बैतूल, जबलपुर समेत महाराष्ट्र से भी लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त।    

bageshwaa.jpg

सौंसर . सिमरिया हनुमान मंदिर में दिव्य कथा करने आए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार सुबह जामसांवली पहुंचे। उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की।  

bageshwaa_12.jpg

उन्होंने कहा कि सनातन सबका है। भारत में रहने वाले जितने लोग हैं, सब सनातनी हंै। इसी ध्येय के साथ हम निकले हैं। हम कोई सियासी आदमी नहीं है। इन सबसे हमको दूर ही रखा जाए तो हमको बहुत प्रसन्नता होगी। हमें अपना सनातन का कार्य करना है।  

bageshwaa_4.jpg

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से जब यह पूछा गया कि उन्होंने कमलनाथ एवं नकुलनाथ को कैसा भक्त पाया तो उनका कहना था कि हमारे लिए सब समान हैं। पूरा विश्व हमारे लिए समान है। जो हमारे बालाजी का है वो हमारा है, जो हमारे राम का है वो हमारा है।  

bageshwaa_5.jpg

मैं अब यहां आता रहूंगा। प्रयास यही रहेगा कि हनुमान मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाए। मैं यहीचाहता हूं धर्म धंधा न हो, अंधविश्वास में किसी को पडऩा न पड़े और भगवान से सबका जुडऩा हो जाए।  

bageshwaa_10.jpg

जिला बस एसोसिएशन छिंदवाड़ा के सौजन्य से सिमरिया हनुमान मंदिर के लिए निशुल्क बस सेवा तीन दिनों तक की गई।  

bageshwaa_9.jpg

‘इधर एक नहीं मिली, तुम्हारी दो-दो लुगाई’कथा के दौरान दरबार भी लगा। उन्होंने एक-एक करके लोगों को बुलाया और उनकी अर्जी सुनी। सिवनी जिला निवासी बुजुर्ग को पेट की बीमारी से परेशान थे। इस पर पं धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आप डॉक्टरी सलाह लें। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग की दो पत्नियों का राज खोल दिया।  

bageshwaa_2_2.jpg

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सनातनी हिंदू इस प्रकार का कार्य देख रहे हैं और ये हो रहा है। इसीलिए अब नींद से जागना होगा।

bageshwaa_6.jpg

आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने लाखों की संख्या में भक्त सडक़ पर उतर गए। नागपुर रोड पर शहनाई लॉन से सिमरिया सिद्धेश्वर मंदिर तक वाहनों का जाम लगा रहा।