छिंदवाड़ा. पौधे लगाने से आपके मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो सकते हैं। लगातार मिल रही असफलता थोड़े से प्रयास से सफतला की बुलंदियों पर ले जा सकती है। इतना ही नहीं इसके साथ आप पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आपकों बस इतना ही करना होगा कि आप अपनी राशि, ग्रह व नक्षत्र के मुताबिक पौधा चुनें उसे लगाएं और उसकी सेवा करें।
वेदों में भी किया गया है उल्लेख
ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री शांतनु शास्त्री ने बताया कि राशि के मुताबिक पौधरोपण को उल्लेख वेद और शास्त्रों में भी देखने को मिलता है। त्योहार विशेष पर वृक्षों की पूजा की इस तथ्यों की पुष्टि भी करती है। तथ्यों के मुताबिक राशि के आधार पर पौधे लगाकर अपनी किस्मत को जगाया जा सकता है। ग्रहों की शांति के लिए भी उल्लेखित पौधे लगाकर व ग्रह देवता की पूजा कर भविष्य को अंधकार में जाने से बचाया जा सकता है। इसी तरह विशेष नक्षत्र में पौधे लगाने का विधान है।
राशि के अनुसार करें पौधों का चयन
मेष-आंवला, रक्तचंदन, कुचला
वृषभ-जामुन, सप्तपर्णी, गुलर
मिथुन-शीशम, बांस
कर्क-पीपल, अमलतास, नागचंपा
सिंह-आक, बरगद
कन्या-पाकर, चमेली, बेल
तुला-अर्जुन, मौलश्री
वृश्चिक-नागकेशर, खैर
धनु-साल, बेल, बांस
मकर-कटहल, करंज
कुंभ-शमी, कदंब, आम्र
मीन-नीम, महुआ
ग्रह के देवता के अनुसार पौधों का चयन
सूर्य-शिव.............आक, मदार
चंद्र-उमा..............पलास
मंगल-स्कंध..........खैर
बुध-विष्णु.............अपामार्ग
गुुरु-ब्रह्म.............पीपल
शुक्र-इन्द्र.............गुलर
शनि-यम.............शमि
राहू-काल.............दूब, चंदन,जंगली तुलसी
केतु-चित्रागुप्त...........कुशा, अश्वगंधा,जंगली तुलसी
नक्षत्र के अनुसार पौधे
अश्विनी -कुचला
भरणी-आंवला
कृतिका-औदुम्बर
रोहिणी-जामुन
मृग-खैर
आर्दा-शीशम
पुनर्वसु-बांस
पुष्य-पीपल
आश्लेषा-नागचम्पा
मघा-बरगद
पूर्वाफाल्गुनी-पलास
उत्तराफाल्गुनी-पाकर
हस्त-चमेली
चित्रा-बेल
स्वाति-अर्जुन
विशाखा-नागकेशर
अनुराधा -मौलश्री
जेष्ठा-सांबरवृक्ष
मूल-सालवृक्ष
पूर्वाषाढ़ा-बांस
उत्तराषाढ़ा-कटहल
श्रवण-आक
धनिष्ठा-शमी
शततारका-कदम
पूर्वाभाद्रपदा-आम
उत्तराभाद्रपदा-नीम
रेवती-महुआ