जुन्नारदेव थाना अंतर्गत डुंगरिया चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर हिरदागढ़ ग्राम छिंदीकामथ में शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने ग्राम छिंदीकामथ में दुर्गेश कुशराम के घर पर दबिश दी। करीब 11 पेटी देशी विदेशी शराब मिली जो कि घर में छिपाकर रखी गई थी। इस 88 लीटर शराब की कीमत 53470 रुपए है।