छिंदवाड़ा। वर्ष 2016 व 2021 में बालाघाट का हथियार तस्कर कमलेश पटले हथियार के साथ पकड़ाया जा चुका है जिसे 15 मई को फिर देहात पुलिस ने फ्रैंडस कॉलोनी में एक किराए के आवास से पकड़ा है। इस बार उसके पास से हथियारों का जखीरा मिला है। देहात पुलिस ने तस्कर के पास से 12 पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। जिसकी कीमत छह लाख रुपए बताई जा रही है।
पिछले कई महीनों से वह किराए में मकान में रहकर हथियार की तस्करी में लगा हुआ था। इस कार्रवाई के बाद अब देहात पुलिस हथियार के सप्लायर के साथ ही खरीददार की तलाश में जुट गई है। देहात पुलिस मंगलवार को आरोपी की पुलिस रिमांड लेने के लिए न्यायालय में पेश करेगी। सोमवार की दोपहर को पकड़े जाने के बाद शाम को सात बजे पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कंट्रोल रुम में प्रेसवार्ता कर देहात पुलिस की सराहना करते हुए इस कार्रवाई की जानकारी दी है। इस दौरान एएसपी संजीव कुमार उइके, सीएसपी प्रियंका पांडे, देहात टीआई जीएस उईके सहित देहात थाने का अमला मौजूद था। तस्कर को पकडऩे में टीआइ जीएस उइके, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई रुपेश यादव, प्रधान आरक्षक लीलाधर कुसमारिया, अमीर रघुवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, ओमवीर जाट, अनिल मार्को की मुख्य भूमिका रही है।
– खंडवा व खरगौन से लाता था खेप
बताया जा रहा है कि पिछले 10 वर्षों से आरोपी कमलेश पटले हथियार तस्करी के कार्य में सक्रिय है। वह हथियार की तस्करी प्रदेश के खंडवा तथा खरगौन जिले से करता था। अब तक इस आरोपी से पिछले कुछ वर्षों में देहात व चौरई पुलिस 17 पिस्टल बरामद कर चुकी है। पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल के साथ ही पूर्व के अपराधों की भी जांच कर रही है। जल्द पुलिस छिंदवाड़ा के खरीददार व सप्लायर की तलाश में जांच कर कार्रवाई करेगी।
– 21 फरवरी 2016 को परतला में बेच रहा था पिस्टल
देहात पुलिस ने हथियार तस्कर कमलेश उर्फ बाबा पिता जयचंद पटले (38) निवासी वार्ड नंबर आठ चंदोरी बारासिवनी जिला बालाघाट को इससे पहले 21 फरवरी 2016 को परासिया मार्ग पर देशी शराब दुकान परतला के सामने देशी पिस्टल बेचते पकड़ा था। पुलिस कर्मी खरीददार बनकर पहुंचे थे तथा 25 हजार रुपए में सौदा तय किया था। पुलिस ने जिसे घेराबंदी कर पकड़ा था।
– 11 मई 2023 को मिली तीन साल की सजा, तब से फरार
आरोपी कमलेश पटले को 21 फरवरी 2016 को देहात पुलिस ने देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। इस मामले में प्रेरणा जैन प्रथम श्रेणी न्यायाधीश छिंदवाड़ा ने 11 मई 2023 को तीन वर्ष कारावास तथा 500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। लेकिन पूर्व से आरोपी फरार है।
– 2016 में बोंडे कॉलोनी में रह रहा था
सोमवार को देहात पुुुुुुुुुलिस ने आरोपी को 12 पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस के साथ फ्रैंडस कॉलोनी से पकड़ा है जो कि पिछले एक माह से किराए के मकान में रह रहा था। देहात पुलिस ने 2016 में जब आरोपी को देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था उस समय आरोपी फ्रैंडस कॉलोनी के समीप बोंडे कॉलोनी में ही रह रहा था। आरोपी की पिछले लंबे समय से देहात थाना क्षेत्र में काफी गतिविधियां थी, लेकिन पुलिस को भनक नहीं लग पाई।
– चौरई के सर्राबोह में किया था डकैती का प्रयास, श्वान पर किए थे चार फायर
हथियार तस्कर कमलेश पटले ने अपने सात साथी जो छिंदवाड़ा के माचागोरा व हिवरखेड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे, उनके साथ मिलकर 9 सितंबर 2021 को चौरई से सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम सर्राबोह में देर रात एक मकान में डकैती का प्रयास किया था। डकैती के प्रयास के दौरान आरोपियों ने घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन घर के बाहर पालतू कुत्ते के भौंकने से उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया। आरोपितों ने मौके से भागने से पहले पालतू कुत्ते पर चार गोली चला दी जिससे कुत्ते की मौत हो गई। तत्काल शिकायत होने पर चौरई व चांद पुलिस हरकत में आई तथा पीछा कर आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपितों से चार देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस व एक वाहन जब्त किया था। इस अपराध का भी मास्टर माइंड कमलेश पटले था। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ततकालीन एसपी विवेक अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा किया था।