
Politics: Allegations of arbitrariness on the president
छिंदवाड़ा/ दमुआ।. भाजपानीत दमुआ नगर पालिका परिषद में मंगलवार को अप्रत्याशित घटनाक्रम में पीआईसी के तीन सभापतियों ने इस्तीफे दे दिए। नपा अध्यक्ष को संबोधित इस्तीफों की प्रतिलिपि मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नायब तहसीलदार को भी प्रेषित की है। सभापति गंगा चक्रपाणी, वंदना दवण्डे व रूपेश मानेराव ने आरोप लगाया कि पीआईसी के गठन को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष, पार्षदों व वरिष्ठ नेता से चर्चा नहीं की गई न ही अनुमोदन दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि नपा अध्यक्ष ने पीआईसी के विस्तार का निर्णय हठधर्मिता पूर्वक लिया है।
यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है ।
त्यागपत्र देने वालों में महिला बाल विकास, शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग की सभापति व वार्ड तीन की पार्षद गंगा सुभाष चक्रपाणी हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के सभापति व वार्ड चार के पार्षद रूपेश मानेराव और राजस्व एवं बाजार विभाग के सभापति व वार्ड 12 की पार्षद वंदना मनोज दवण्डे शामिल हैं। पार्षद रूपेश ने पत्रकारों से कहा कि हम लोगों ने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश भी की थी, किन्तु नहीं हो सकी।
सभापति के पद से इस्तीफा देने से नगर विकास में कोई अड़चन नहीं आएगी। आगे की रणनीति पर उनका कहना था कि संगठन के जिला अध्यक्ष के आदेश के अनुसार काम करेंगे। पत्रकार वार्ता में वंदना दवण्डे व गंगा चक्रपाणी भी मौजूद थीं।
इनका कहना है
तीन सभापतियों के त्यागपत्र के बारे में जानकारी नहीं है। बुधवार को नपा अध्यक्ष और तीनों सभापतियों की बैठक रखी है। बैठक कर मामला सुलझा लेंगे।
-योगेश साहू, उपाध्यक्ष, जिला भाजपा
यह हमारे परिवार का मामला है। सभापति एवं पार्षद परिवार के सदस्य हैं। यह मुद्दा मिल बैठकर सुलझा लेंगे।
मिल जुलकर नगर का विकास करेंगे।
-किरण खातरकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दमुआ
Published on:
16 Nov 2022 10:38 am

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
