28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ की घटिया मरम्मत, ग्रामवासी करेंगे चक्काजाम

शिवपुरी तक सडक़ की हालत बेहद खराब हो गई है जिसको लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया। वर्तमान में वेकोलि द्वारा सडक की मरम्मत कराई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Road repair

Road repair

छिंदवाड़ा/परासिया. शिवपुरी तक सडक़ की हालत बेहद खराब हो गई है जिसको लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया। वर्तमान में वेकोलि द्वारा सडक की मरम्मत कराई जा रही है। सोमवार को स्थानीय निवासियों ने पेंच महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर बताया वेकोलि प्रबंधन ठेकेदार के माध्यम से सडक़ की मरम्मत करा रहा है, लेकिन काम गुणवत्ताहीन किया जा रही है। कुछ दिन पूर्व जिस जगह सीसी रोड बनाई गयी है वह टूट रही है।
सडक़ मरम्मत का कार्य पिछले एक माह से बंद भी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ गयी है। अजय मडके, अकलेश साहू ने कहा कि प्रबंधन सडक की मरम्मत का कार्य अच्छी तरह से कराए अन्यथा ग्रामवासी चक्काजाम कर कोल परिवहन रोक देंगे। मांग करने वालों में विनोद माधुरे, लक्ष्मीप्रसाद प्रजापति, लियाकत अली, सुशीला बाई, शेख मुनीर, हरिप्रसाद सरनकर, श्यामलाल माधुरे, राजेन्द्र कोलारे, मनीष नवैत, अशरफ खान, लेखराम यादव, शशिकांत यादव, सुनील जावरे, मीरा बटके, मंगलसिंग इवनाती, सुमरलाल, अरूण वर्मा, बाबूलाल डेहरिया शामिल है।

डोल पुलिया की नहीं ले रहे सुध
बड़चिचोली. बारिश में क्षतिग्रस्त हुई डोल पुलिया की प्रशासन से आज तक सुध नहीं ली है। यहां से गांव में आवागमन होता था। पुलिया के टूटने से वाहन चालकों को ढाना मार्ग से होकर आना जाना पड़ रहा है। दो पहिया वाहनों के लिए पुलिया के पास से रास्ता बनाया गया है। पूर्व उपसरपंच रामेश्वर किनकर ने केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री के निजी सचिव को डोल पुलिया का काम शुरू कराने के लिए ज्ञापन भी दिया था। कई बार अधिकारियों को समस्या बताई।
सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत हुई परंतु काम शुरू नहीं हो पाया । पूर्व जनपद सदस्य शेख नूर मोहम्मद ने डोल पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है।