17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावर ट्रांसफार्मर का सर्किट ब्रेकर फटा

शहर के बीच स्थित विद्युत वितरण केन्द्र में लगे पावर ट्रांसफार्मर का सर्किट ब्रेकर शनिवार सुबह धमाके के साथ फट गया। तत्काल बिजली गुल हो गई।

2 min read
Google source verification
Power transformer circuit breaker cracked

Power transformer circuit breaker cracked

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . शहर के बीच स्थित विद्युत वितरण केन्द्र में लगे पावर ट्रांसफार्मर का सर्किट ब्रेकर शनिवार सुबह धमाके के साथ फट गया। तत्काल बिजली गुल हो गई।
विद्युतकर्मी भी लाइन को शिफ्ट करने के काम में जुट गए। वितरण केन्द्र पर दो पावर ट्रांसफार्मर हैं। इसमें से एक का सर्किट ब्रेकर फट गया व उसमें से धुआं निकलने लगा। अचानक हुए धमाके से लोग चौंक उठे। विभाग के सहायक यंत्री एन के प्रजापति ने बताया कि दूसरे ट्रांसफार्मर पर लाइन ट्रांसफर कर शहर की बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।

तिगांव के किसानों ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव

पांंढुर्ना/तिगांव. सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नाराज तिगांव के किसानों ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया।
किसानों ने जेइ से मिलकर ज्ञापन सौंपा । इसमें बताया है कि सिंचाई के लिए 10 घंटे दी जाने वाली विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है। निर्धारित समय पर बिजली नहीं मिलने से रबी फ सलों की सिंचाई नहीं हो रही। सिंचाई के लिए बिजली देर रात में दी जा रही है। रातभर किसान बिजली आने का इंतजार करते है।
आधी सिंचाई भी नहीं होती कि बिजली बंद कर दी जाती है। किसानों ने समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच उषा कुमरे,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भीमराव वालके और किसान मौजूद थे।

दातलावादी ग्राम पंचायत कार्यालय की बिजली काटी
जुन्नारदेव/दातलावादी. विद्युत वितरण कम्पनी ने दातलावादी ग्राम पंचायत कार्यालय की बिजली काट दी है। जानकारी के अनुसार पंचायत कार्यालय ने कई माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था। कार्यालय पर लगभग 36000 रुपए का बिल का भुगतान बकाया है। पंचायत के रोजगार सहायक ने बताया डीसी बंद होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका। अगर डीसी चालू होती तो बिल का भुगतान कर दिया जाता। पंचायत चुनाव के बाद से अभी तक डीसी चालू नहीं हुई है।