
Prana Pratishtha of Radha-Krishna idols with cheers
छिन्दवाड़ा/ बोरगांव. कृष्ण मंदिर समिति के तत्वावधान में बजरंग कॉलोनी के पास स्थित नवनिर्मित कृष्ण मंदिर में सोमवार को मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ।पंडित गौतम शास्त्री ने बताया यजमानों ने गणेश पूजन कर यज्ञ में आहुतियां डालीं। देव प्रतिमाओं को सिंहासनों पर विराजमान कर वेद मंत्रों के साथ राधा-कृष्ण की मूर्तियों की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद प्रथम शृंगार दर्शन व भोग कराया गया। इस मौके पर भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल 7 बजे प्रथम महाआरती के समय श्रद्धालु उमड़ पड़े । दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रम में बडी संख्या में कोली समाज के लोग मौजूद रहे। पारडसिंगा में जन्माष्टमी के दूसरे दिन कृष्ण भगवान को छप्पन भोग लगाए गए । दिगम्बर वडसकर ने बताया कि पहले दिन कृष्ण भगवान की स्थापना करने के साथ ही पूरी रात्रि कृष्ण भगवान का स्मरण करते हैं। दूसरे दिन कृष्ण भगवान को छप्पन भोग लगा कर व्रत छोड़ा।
Published on:
01 Sept 2021 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
