ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी। स्वागत के बाद वे यहां से कार्यक्रम स्थल सीआईआई के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो चुके है। राष्ट्रपति के हवाई पट्टी पहुंचने की सूचना मिलते ही शहर और आस-पास के निर्धारित मार्ग ब्लॉक कर दिए गए है। उनकी अगवानी प्रदेश के राज्यपाल ओपी कोहली, मिनिस्टर इन वेटिंग गौरीशंकर बिसेन और सांसद कमलनाथ ने की । वे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के स्किल्स डेवलपमेंट सेंटर के वार्षिक सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो चुके है। उनके आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।