
chhindwara
छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास बन जाने से हर हितग्राही खुश दिखाई दिया, लेकिन अब वह अपने परिसर के आसपास नक्षत्र वाटिका, योग सेंटर, पुलिस चौकी, विद्यालय, पुस्तकालय, मेरिज लॉन और सोलर लाइट चाहता है। यह राय मैनिट भोपाल की टीम के स्थल सर्वेक्षण में सामने आई। इस पर मैनिट टीम ने इसे प्रधानमंत्री आवास की डीपीआर में सम्मिलित करने का सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों को देने की बात कही।
लगातार दूसरे दिन सोमवार को मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रमुख अमित उदय की अगुआई में टीम नगर निगम के इंजीनियर और कर्मचारियों के साथ सोनपुर पीएम आवास परिसर के अलावा वार्ड नं. २,१८,२१ और २३ में बनाए गए बीएलसी आवास के हितग्राहियों से मिली। इस दौरान हर हितग्राही ने आवास बन जाने से अपना पक्की छत का सपना पूरा होना बताया। इसके साथ ही आवास निर्माण और बैंक लोन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। टीम द्वारा इडब्ल्यूएस, एलआइजी और एएचएफ आवास की गुणवत्ता का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही सर्वे फॅार्म भरकर इनकी समस्याएं और आगामी कार्ययोजना के सुझाव लिए गए।
सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला में बांटे अनुभव स्थल सर्वेक्षण के बाद टाउनहॉल में दूसरे दिन आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यशाला में मैनिट, नगर निगम और एजिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने हितग्राहियों के साथ अपने अनुभव बांटे। मैनिट प्रमुख अमित उदय ने बताया कि छिंदवाड़ा में बनाए गए पीएम आवास देश-प्रदेश में गुणवत्ता के मामले में सबसे बेहतर है। किसी भी हितग्राही ने मकान में कोई शिकायत न होने की बात कही। आवासीय परिसर के आसपास सुविधाएं हर कोई चाहता है। जिसे पीएम आवास की डीपीआर में सम्मिलित करने का सुझाव दिया जाएगा। इस दौरान नगर निगम से कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, सहायक यंत्री प्रकाश दुबे समेत अन्य निगम अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने की बात कही। कार्यशाला के समापन के साथ मैनिट की टीम इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
Published on:
10 Feb 2021 12:06 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
