8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बाद छूट से पटरी पर लौटा प्रॉपर्टी बाजार

जून में मकान-प्लॉट की ज्यादा रजिस्ट्री से पंजीयन विभाग ने बढ़ाए स्लॉट: सरकारी आय में बढ़ोतरी की बंधी उम्मीद

2 min read
Google source verification
property registry

property registry

छिंदवाड़ा/ कोरोना लॉकडाउन की छूट के दूसरे माह जून में जनजीवन सामान्य होने से प्रापर्टी बाजार फिर पटरी पर लौट आया है। मकान-प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग को देखते हुए पंजीयन विभाग ने रजिस्ट्री स्लॉट में वृद्धि कर दी है। विभागीय अधिकारी आशा कर रहे हैं कि बाजार की स्थिति में सुधार होने से सरकारी आय में बढ़ोत्तरी होगी।
बीती 24 मार्च को लागू लॉकडाउन के चलते 14 मई तक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री बंद रही। उसके बाद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते राज्य शासन ने रजिस्ट्री शुरू करने के आदेश दिए। उसके बाद लोगों ने पुराने सौदे के आधार पर ही खरीदी-बिक्री के पंजीयन कराए।
जून में जनजीवन सामान्य होने पर लोग नए सिरे से अपनी सम्पत्ति की खरीदी-बिक्री करने में जुट गए हैं। इसके चलते पंजीयन कार्यालय में फिर चहल-पहल नजर आने लगी है। मई में केवल 22 स्लॉट पर रजिस्ट्री की अनुमति दी गई थी, उसे जून में बढ़ाकर 44 कर दिया गया है। उपपंजीयन कार्यालय छिंदवाड़ा के कर्मचारियों के अनुसार इस समय रजिस्ट्री का प्रतिदिन औसत 25 से 30 पंजीयन है। इसके अलावा जिले के दूसरे कार्यालय से भी रजिस्ट्री में वृद्धि होने की जानकारी मिल रही है।

जून में तीन करोड़ से ज्यादा होगा राजस्व

प्रापर्टी बाजार में सुधार होने से जून में जिले से पंजीयन आय तीन करोड़ रुपए से अधिक होने की आशा है। जिला पंजीयक एसएस मेश्राम की जानकारी के मुताबिक पिछले माह मई में पंजीयन आय 3.95 करोड़ रुपए थी। वर्ष 2019 के मई माह में 8.70 करोड़ रुपए थी। अप्रैल 19 में आय 6.16 करोड़ थी। इस वर्षी 20 में लॉकडाउन होने से कोई भी आय दर्ज नहीं हो सकी। आने वाले माह में आय में सुधार होगा।

प्रॉपर्टी बाजार में सुधार, आएगा अच्छा समय

जिला बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव चौधरी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित प्रापर्टी बाजार में सुधार आने लगा है। लोग पहले पुराने सौदे की रजिस्ट्री कर रहे थे, अब फ्लैट की बुकिंग, मकान व प्लॉट की बिक्री में भी रुचि लेने लगे हैं। इससे बाजार में छाई निराशा दूर होने लगी है। जल्द ही बाजार में अच्छा समय आएगा।