26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल लोक अदालत का गांवों में हो रहा प्रचार

जनजागरुकता अभियान

2 min read
Google source verification
Publicity for the National Lok Adalat in villages

Publicity for the National Lok Adalat in villages

छिंदवाड़ा. जन सामान्य को न्याय सुलभ तरीके से मिले, इसके लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिले में किया जाता है। आगामी 14 जुलाई को यह अदालत जिला और तहसील स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसका प्रचार गांव-गांव में किया जा रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण के पैरालीगल वॉलेंटियर्स लोगों को अदालत में चल रहे मामलों को निबटाने इस विशेष आयोजन में सुलझाने कह रहे हैं। मोहखेड़ के बीसापुर में यह जनजागरुकता अभियान बुधवार को चलाया गया। पैरालीगल वॉलेंटियर श्यामल राव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश बीएस भदौरिया के निर्देशन और सचिव विजय सिंह कावछा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
राव ने बताया कि ऐसे हितग्राहियों के प्रकरण जो बेवजह समय की बर्बादी के साथ आर्थिक स्थिति कमजोर कर अनावश्यक रुपया खर्च कर रहे हैं, वे लोग आयोजित लोक अदालत में विवादों का निपटारा करा सकते हैं।
समझौता योग्य मामले, चैक बाउंस, बैंक रिकवरी प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, सर्विस मैटर, राजस्व प्रकरण, अन्य सिविल प्रकरण तथा प्रि-लिटिगशन मामलों के अंतर्गत विद्युत एवं पानी के बिल सम्बंधी विवादों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जाएगा।

बीमा कंपनियों के साथ हुई बैठक
नेशनल लोक अदालत के लिए आयोजन
छिंदवाड़ा. नेशनल लोक अदालत को लेकर बुधवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में दो बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई। नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के मार्गदर्शन में प्री-सिटिंग बैठक आयोजित की गई।
लोक अदालत प्रभारी अधिकारी एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशिफ नदीम खान तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय सिंह कावछा ने मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में बीमा कंपनी एवं आवेदक अधिवक्ता की ओर से मध्यस्थता की जाकर लोक अदालत आयोजन पूर्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्रवाई की। प्रीसिटिंग बैठक में बीमा कंपनी के अधिकारी एवं पैनल अधिवक्ता प्रसन्न बाकलीवाल, सोहन माहोरे, राजभान सिंह, प्रेमचंद बडग़ैया अतुल शरण तथा आवेदक अधिवक्तागण जेपी माहोरे, केके सरेठा, हीराचंद किनकर, आरसी कड़वे, गोविंद माहोरे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।