scriptRailway: 20 किमी रेलमार्ग पर हुए विद्युतिकरण कार्यों की हुई टेस्टिंग, यह आई रिपोर्ट | Railway: Testing of electrification works done on 20 km rail route | Patrika News
छिंदवाड़ा

Railway: 20 किमी रेलमार्ग पर हुए विद्युतिकरण कार्यों की हुई टेस्टिंग, यह आई रिपोर्ट

अधिकारियों को जांच के दौरान कोई फाल्ट नही मिला है।

छिंदवाड़ाNov 24, 2019 / 11:44 am

ashish mishra

Railway: 20 किमी रेलमार्ग पर हुए विद्युतिकरण कार्यों की हुई टेस्टिंग, यह आई रिपोर्ट

Railway: 20 किमी रेलमार्ग पर हुए विद्युतिकरण कार्यों की हुई टेस्टिंग, यह आई रिपोर्ट


छिंदवाड़ा. रेलवे और आरएबीएनएल अधिकारियों द्वारा शनिवार को केलोद से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर हुए इलेक्टिफिकेशन कार्यो का ट्रायल और फाल्ट टेस्टिंग ईलेक्ट्रिक इंजन से की गई। बताया जाता है कि अधिकारियों को जांच के दौरान कोई फाल्ट नही मिला है। टीम द्वारा 25 केवी लाइन को चार्ज करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना में छिंदवाड़ा से भण्डारकुण्ड और इतवारी से केलोद तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। अब केलोद से भण्डारकुण्ड तक सफल टेस्टिंग होने के बाद टीम को सीआरएस का इंतजार है। सीआरएस द्वारा इलेक्ट्रिक कार्यों के निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद अगर वह कार्यों से संतुष्ट हुए तो केलोद से भिमालगोंदी तक हुए इलेक्ट्रिक कार्यों को अप्रूव कर देंगे। इसके बाद केलोद से भिमालगोंदी तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाएगा। गौरतलब है कि इस बार भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक रेलमार्ग का निरीक्षण करने आने वाले कमिश्नर ऑफर रेलवे सेफ्टी द्वारा ही केलोद से भिमालगोंदी तक हुए विद्युतिकरण कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।

Home / Chhindwara / Railway: 20 किमी रेलमार्ग पर हुए विद्युतिकरण कार्यों की हुई टेस्टिंग, यह आई रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो