28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल में चूहे, पेस्ट कंट्रोल नहीं आ रहा काम, देखें वीडियो

चूहे दवाइयां व उपकरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं

Google source verification

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल किसी ना किसी अव्यवस्था के कारण हमेशा विवादों में बना रहता है। इस बार यहां भर्ती मरीज चूहों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। फीमेंल वार्ड में भर्ती इंदिरा नगर निवासी महिला गिरजा मालवी के पैर की एड़ी चूहे ने कुतर दी। महिला तीन दिन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है। इन चूहों की दहशत कई वार्डों में नजर आ रही है। चूहे जिला अस्पताल की कई लोर पर धमाचौकड़ी करते नजर आते हैं। वे बेड पर चढक़र मरीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल के ग्राउंड लोर पर जगह.जगह चूहों के बिल बने हैं। इससे अस्पताल प्रबंधन के पेस्ट कंट्रोल ट्रीटमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिला अस्पताल प्रबंधन साल में चार बार पूरे परिसर में पेस्ट कंट्रोल करवाता है। हाल ही में पेस्ट कंट्रोल कराया गया है लेकिन इसके बाद भी चूहों की धमाचौकड़ी लगातार देखने को मिल रही है। चूहे दवाइयां व उपकरण को नुकसान पहुंचा सकते हैं।