23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने तीन जेसीबी मशीनों से 56 मकान-दुकान तोड़े

रेलवे ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और तीन जेसीबी मशीनों से खिरसाडोह. खमराजेठू पंचायत क्षेत्र में अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने स्वयं ही अपना कब्जा हटाना शुरू कर दिया। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान 77 दुकानों- मकानों में से 56 को तोडक़र जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
action.jpg

Railways broke 56 houses and shops with three JCB machines

छिन्दवाड़ा/परासिया. रेलवे ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और तीन जेसीबी मशीनों से खिरसाडोह. खमराजेठू पंचायत क्षेत्र में अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने स्वयं ही अपना कब्जा हटाना शुरू कर दिया। दिन भर चली कार्रवाई के दौरान 77 दुकानों- मकानों में से 56 को तोडक़र जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई।खिरसाडोह स्टेशन से पूर्व दिशा में 11, पश्चिम दिशा में 14 और परासिया-छिंदवाड़ा रोड के दूसरी ओर 42, परासिया नगर में 475 कच्चे- पक्के मकान,दुकानों को मध्य रेलवे ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे। यहां स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि भी कब्जा हटाने की कार्रवाई से पहले ही पुनर्वास सुनिश्चत करने की मांग लगभग एक साल से करते रहे हैं। स्थानीय लोग और दुकानदार अपने मकानों और दुकानों की सामग्री उठाकर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ गए। कार्रवाई के दौरान रेलवे के पीडब्ल्यूआई मंगल यादव, आरपीएफ के इंस्पेक्टर बलवीर सिंग, चौकी प्रभारी सहित बल सहित नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड़, डीएसपी अनिल शुक्ला, परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को और पुलिस बल मौजूद रहा। इधर ग्राम पंचायत मोर कुंड के पास से पाइप चुराने के आरोपियों को जुन्नारदेव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुराने पाइप चोरों ने कबाड़ी को बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपी घनश्याम ,बिशनलाल,जफर खान को गिरफ्कार किया है।पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की माल बरामद किया है। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ,प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया ,आरक्षक चंद किशोर रघुवंशी राकेश चौरासे ने कार्रवाई की। मारपीट के आरोप में वर्ष 2015 से फरार चल रहे आरोपी बबलू सलाम निवासी चटुआ जसपाल को जुन्नारदेव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया व आरक्षक राकेश चौरासे शामिल थे। पुलिस ने बबलू को न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।