गुरुवार-शुक्रवार के दरमियान लगभग 1 इंच बारिश होने के कारण आंकड़ा 163.1 मिमी तक पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 21.52 मिमी बारिश दर्ज की गई। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी ने बताया कि अमरवाड़ा, पांढुर्ना और परासिया को छोड़कर पिछले दो दिनों में सभी विकासखंडों में बारिश हुई है। अब तक विकासखंड छिंदवाड़ा में 158.6, मोहखेड़ में 162.4, तामिया में 212, अमरवाड़ा में 252, चौरई में 152.6, हर्रई में 70.8, सौंसर में 138.4, पांढुर्ना में 203.4, बिछुआ में 222.4, परासिया में 121.3 और जुन्नारदेव में 135.6 एवं वर्षा मापी केन्द्र चांद में 155.3 और उमरेठ में 121.7 मिमी वर्षा हो चुकी है।