24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्ता दागदार: हकीकत सुन हैरान हो जाएंगे आप

धमकी मिलने के कारण चुप रही पीडि़त लडक़ी

2 min read
Google source verification
jailbreak Criminal in police custody, murder,criminal law,crime,planned crime,Jabalpur,crime against,Welcome To Central Jail,criminal proceedings,murder case,criminal,attempt to murder case,Central Jail,criminal defamation,Criminal justice,criminal prosecution,criminal record,Criminal conspiracy ,criminal inquiry,criminal offences,Crime in Jabalpur,Criminal event,Attempt to murder,MP Police,Minor criminal,katni police,jabalpur police,criminal attack,wanted criminal,attempt to murder against,jaba

jailbreak Criminal in police custody


छिंदवाड़ा /नागपुर. कहते हैं कि जिसके सिर पर हवस हावी हो जाती है, वह हर नारे-रिश्ते व नैतिकता को भूल जाता है। ऐसा ही हैरान कर देना वाला एक मामला यहां प्रकाश में आया है। 21 साल की बेटी से के साथ उसका ही पिता चार वर्ष से धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। एक बड़ी हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस अत्याचार की खबर परिजनों को भी थी।
राज्य परिवहन निगम में नियुक्त एक अधिकारी ने अपनी 21 साल की बेटी से चार साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। लडक़ी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता अपनी बेटी से मां को और भाई को जान से मारने की धमकी देकर रेप करता था। पीडि़त उससे तंग आ चुकी थी। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट में अधिकारी (53) की दो शादियां हुई हैं। पहली पत्नी से उसे 21 साल की बेटी है। इसी बेटी से वह पिछले चार साल से रेप कर रहा था। पीडि़त लडक़ी को हमेशा धमकी देता था कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसकी मां और भाई की परवरिश नहीं करेगा। आरोपी की इस धमकी से घबराकर चुपचाप उसका अत्याचार सहती थी। वह पीडि़त से कहता था किए तू मेरी बेटी है और मैं तेरे साथ कुछ भी कर सकता हूं। उसने सांगली के गांवभाग इलाके में एक अपार्टमेंट में उसके से कई बार रेप किया। इसके अलावा पुणे के भोसरी इलाके में लाकर भी उसके साथ घिनौना काम किया। पीडि़त लडक़ी एक साल पहले पुणे में एक कंपनी में जॉब करती थी, लेकिन दरिंदे पिता ने उसने जॉब छोडऩे पर मजबूर किया। इसके बाद वह उसे सांगली ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पिता के अत्याचार से तंग आ चुकी लडक़ी ने शहर पुलिस थाने में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि लडक़ी के परिजनों को पिता की करतूत के बारे में पता था, लेकिन बेइज्जती की वजह से उन्होंने लडक़ी को चुप कराया था।