24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravana Dahan: गोधुलि बेला में होगा बुराई का अंत

Ravana Dahan: पोला ग्राउण्ड पर तैयार किया गया था 51 फीट का पुतला

less than 1 minute read
Google source verification
biggest rawan dahan in bhopal

biggest rawan dahan in bhopal

छिंदवाड़ा/ दशहरा के दिन मंगलवार को पोला ग्राउण्ड पर गोधुलि बेला में शाम 6.30 बजे रावण का दहन किया होगा। इस बार भी 51 फीट का पुतला तैयार किया गया है। इसके पहले दोपहर दोपहर दो बजे से छोटी बाजार स्थित राम मंदिर से श्रीराम और रावण की सेनाएं दशहरा मैदान पर पहुंचेंगी। यहां प्रतीकात्मक रूप से राम-रावण युद्ध की रामलीला का मंचन होगा। गोधुलि बेला में रावण दहन के बाद श्रीराम सेना की विजय यात्रा निकाली जाएगी।
1.32 लाख रुपए होंगे रावण पर खर्च
नगर निगम की जानकारी के अनुसार रावण के पुतला के लिए निगम में 1.32 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसका ठेका छिंदवाड़ा के कलाकारों को दिया गया है। इन्हीं कलाकारों बांस, पटाखों से पुतले को अंतिम रूप दिया।

शाम साढ़े छह बजे दहन होगा रावण
गौरतलब है कि पिछले दो वर्ष से शाम साढ़े छह बजे रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा बच्चे और पूरा परिवार इस आयोजन का आनंद ले सके, इसलिए देर रात तक होने वाले दहन कार्यक्रम का समय बदला गया है। इसके पूर्व रावण दहन का समय रात 11.30 बजे निर्धारित था।