8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ कर समझो और समझकर याद रखो

ग्राम पंचायत बरारिया की प्राथमिक, माध्यमिक शाला में शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश राय, अंत्योदय समिति अध्यक्ष मोहन कहार की उपस्थिति में मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

3 min read
Google source verification
Read and understand and remember

पढ़ कर समझो और समझकर याद रखो

परासिया. ग्राम पंचायत बरारिया की प्राथमिक, माध्यमिक शाला में शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश राय, अंत्योदय समिति अध्यक्ष मोहन कहार की उपस्थिति में मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान से हटकर व्यवहारिक ज्ञान को भी अर्जित करना चाहिए। अंत्योदय समिति अध्यक्ष मोहन कहार ने कहा कि प्राथमिक स्तर में दी गई शिक्षा से ही विद्यार्थियों का विकास हो सकता है अगर स्कूल में अच्छा अनुशासन होगा तो विद्यार्थियों को पूरा ज्ञान मिल सकेगा। इस अवसर पर शिक्षक रघुवीर राय, मुनीम लाल यदुवंशी, बिंदु लता नागले, राकेश सोनी, कमल धुर्वे सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
चांदामेटा में सीएम का रेडियो प्रसारण: शासकीय नवीन प्राथमिक शाला क्रीज स्कूल चांदामेटा में मिल बांचे कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का उदबोधन रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया गया। बच्चों को उत्साहवर्धक कहानी से मनोरंजन के साथ किताबों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के मनोज सनोडिया, जनशिक्षक अनिल सूर्यवंशी, प्राचार्या तुलसा सांवले, आशा मरपे, विमला सिंह, चेतना भुसारे, मेहरान्निशा, महेश पवार, हरीसिंग बेलवंशी, धर्म सिंग बिहारे, बीएसडब्लू के छात्र उत्तम सिंह तोमर, आशा पवार, निशा विश्वकर्मा, शशि सनोडिया सहित शाला विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अमरवाड़ा. शुक्रवार को संपूर्ण विकास खंड की शालाओं में मिल बांचे कार्यक्रम मनाया गया नगर के बेसिक शाला में पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र जैन एवं साहू समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित कर बाबा भारती और खड़क सिंह की कहानी सुनाई। विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद वर्मा ने कुशल मानिटरिंग की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक सुशील डेहरिया, उमेश, रवि डेहरिया निलेश मालवी, मुनमुन इनवाती, दीपिका चौरसिया, बडग़ु डेहरिया, कपसा बांसवाडे तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तहसीलदार ने किया संबोधन: ग्राम हिवरासानी में तहसीलदार रेखा देशमुख ने विद्यार्थियों को संबोधित किया । वहीं जन अभियान परिषद अमरवाड़ा ने शासन के निर्देश पर स्थानीय ग्रामीण शालाओं में पहुंचकर मिल बांचे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विकासखंड समन्वयक वंदना राकेसिया, प्रवीण सक्सेना, राजेश तिवारी, सुरभि जैन सुभाष साहू विद्यावति ठाकरे ने भाग लिया।
गुढ़ी अम्बाडा . ग्राम पंचायत पाला चौरई के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल कर्मवीर कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर आए हुए वालंटियर का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया । इस मौके पर पाला चौरई उपसरपंच याकूब सिद्दीकी ने छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए एवं बच्चों को ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की बात कहीं इसके अलावा कहा कि इस तरह के आयोजन से पालक, शिक्षक बच्चों में सीधा संवाद स्थापित होता है एवं आए हुए वालंटियर के द्वारा स्कूल में सामग्री व किताबें भेंट की गई। उपसरपंच याकूब सिद्दीकी एवं पूर्व उप सरपंच हेमराज पवार ने स्कूल में एक.एक नग बिछाने की दरी भेंट की गई। इसके अलावा माध्यमिक शाला पीटी, अध्यक्ष सविता लुटेरे के द्वारा दो सेट कप के, एवं बबीता उइके के द्वारा एक सेट कप के भेंट किए। इसके अलावा आए हुए वॉलंटियर प्यारेलाल पवार, योगेंद्र जामबोलकर, विनीता चौधरी, व दुर्गेश चौरे के द्वारा कहानी की पुस्तकें भेंट की गई । उसके बाद 11रू30 बजे से 12रू30 बजे तक मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया । इस अवसर पर माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती कल्पना दीक्षित, एवं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक आर 0एस0 परिहार सहित शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र.छात्राएं उपस्थित थे ।
तामिया . मप्र शासन की शिक्षा क्षेत्र में अभिनव पहल मिल बांचे कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण जनपद शिक्षा केंद्र में संपन्न हुआ जिसमें तामिया मुख्यालय के बालक माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला जमुनिया खुर्द, माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बांगई में वालंटियर के रूप में पंजीकृत जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन लोगों ने स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। वालंटियर द्वारा प्रेरक कहानियां, जीवनी आदि के वाचन कर विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किया । इस दौरान वालंटियर किरण रियाज खान, प्रधान पाठक मोहम्मद सगीर, वैजयंती जोशी, सुरेगा गिरेडकर, राजेंद्र कुमार साहू , वं बांगई से शिक्षिका गिरजा बट्टी, राजू भारती, वालंटियर पंकज राय सहित छात्र.छात्रा, ं मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में कुर्सीढाना के जनशिक्षक महेश इवनाती, कृपालसा बट्टी ने स्कूलों का निरीक्षण करते रहें।