8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जो पार्टी शहर का विकास करेगी उसमें शामिल होने को तैयारÓ

नगर पालिका परिषद में एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने कहा कि जो पार्टी शहर के विकास कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करेगी, उस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हूं।

2 min read
Google source verification
'Ready to join the party which will develop the city'

'जो पार्टी शहर का विकास करेगी उसमें शामिल होने को तैयारÓ

पांढुर्ना . नगर पालिका परिषद में एक साल का कार्यकाल पूरा करने पर अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने कहा कि जो पार्टी शहर के विकास कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करेगी, उस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हूं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके चुनाव का मुख्य मुद्दा पेयजल संकट था। इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना के डेढ़ हजार के आसपास शहर में आवास निर्माण हुए हंै। नपा ने भीषण जलसंकट के दौरान लोगों की प्यास तो बुझाई ही, साथ ही किसी भी मकान का निर्माण बंद नहीं होने दिया। नपाध्यक्ष ने बताया कि पिछली परिषद ने 45 दिन तक पानी परिवहन कर 1 करोड़ 6 लाख खर्च किए थे। हमने 95 दिनों तक पानी पर 1 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए हैं। पिछले साल शुद्ध पानी 22 पैसा प्रति लीटर खरीदा गया, जबकि इस बार 11 पैसा प्रति लीटर पानी खरीदा गया। 11 ट्यूबवेल खनन किए गए। पालीवाल ने बताया कि कामठीकलां जलाशय के लिए धारा 19 का प्रकाशन हो चुका है। पीएम आवास योजना में पहले चरण में 785 आवास, दूसरे चरण में 793 आवास का निर्माण किया गया। 68 दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया गया है। इस दौरान सीएमओ राजकुमार ईवनाती, सभापति आकाश सांबारे, राजेश कुंडे, बंटी आसटकर, सुरेश खोडे, रेणूका सांबारे, रंजना सातपुते उपस्थित थीं।
चौरई. चौरई विकासखंड की ग्राम पंचायत बींझावाड़ा के हायर सेकंडरी स्कूल में संकुल प्राचार्य के रूप में पदस्थ रहे केसी उइके लगातार 39 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ रहे। उनकी सेवानिवृत्ति पर मंगलवार को उनका विदाई समारोह स्कूल परिवार और ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में आयोजित किया। कार्यक्रम अतिथि के रूप में विधायक के पुत्र अमित रानू दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष रामदयाल व्हटवार, सुरेश शर्मा, शरद खंडेलवाल ने केसी उइके का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर बीईओ प्रदीप जैन, बीआरसी डीआर कोरडे, सुजीत सक्सेना, सुशील तिवारी, दीपू तिवारी, ललित डेहरिया, समीर पांडे, एन एल पंचेश्वर, प्रभारी प्राचार्य, कुसुम साहू, इसराइल खान, भुजेन्द्र शर्मा, प्रवीण साहू, गिरजानंदन सनोडिया, संकुल प्राचार्य एसपी भारद्वाज, सलीम खान समेत अन्य शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे ।