छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के माध्यम से जिनेंद्र पूजन एवं स्तुति साहित्य पर आधारित विज्ञान वाटिका के नौवें अंक का विमोचन किया गया। विज्ञान वाटिका का विमोचन वीतराग भवन में बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश ने किया। इस अवसर पर डॉ. केसी जैन, अशोक वैभव, दीपकराज जैन, वर्धमान जैन, रूपेंद्र शास्त्री सहित बड़ी संख्या में मण्डल एवं फेडरेशन के सदस्य उपस्थित रहे।