25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने से बढ़ा विवाद, साढ़े तीन घंटे बंद रहा हाईवे, देखे वीडियो

नगर के मोहगांव तिराहे से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। प्रतिमा हटाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

Google source verification

छिंदवाड़ा/सौंसर/ नगर के मोहगांव तिराहे से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाने के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। प्रतिमा हटाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू हो पाया। प्रदर्शन के दौरान दुकानें और नगर पूरी तरह से बंद रहा।
जानकारी के अनुसार हिंदूवादी संगठनों ने मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर पालिका को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन के बाद नपा अध्यक्ष ने मोहगांव तिराहे पर जाकर प्रतिमा स्थापना के लिए जगह देखी थी। प्रतिमा स्थापना में देरी होता देख हिंदूवादी संगठनों ने उक्त स्थल पर सीमेंट, लोहा आदि का चबूतरा बनवा कर सोमवार रात को शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर रात मेें ही प्रशासन अनुमति नहीं होने की बात कहते हुए शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटवाया दिया।
आपात बैठक
बिगड़ती स्थिति देख प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई। विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिय़ा, तहसीलदार डॉ. अजय भूषण शुक्ला, सहित छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक, बुजुर्ग, गणमान्य लोग बैठक में मौजूद रहे। बैठक में उच्चाधिकारियों से प्रशासन ने चर्चा कर मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के सम्बंध में सहयोग की बात कही।
नपा की बैठक में प्रस्ताव पारित
नगर पालिका परिषद ने मंगलवार शाम चार बजे विशेष बैठक लेकर प्रतिमा स्थापना एवं मोहगांव तिराहे को छत्रपति शिवाजी चौक का नाम देने का प्रस्ताव पारित कर आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया।

नगर पालिका परिषद ने शाम चार बजे विशेष बैठक लेकर मोहगांव तिराहे पर विषय क्रमांक एक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने एवं विषय क्रमांक दो में मोहगांव तिराहे का नाम छत्रपति शिवाजी चौक के नाम पर रखा जाने का प्रस्ताव पारित किया है। आगामी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।
लक्ष्मण चाके, अध्यक्ष नगर पालिका सौंसर

नगर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगनी चाहिए, परंतु नियम के साथ कार्य होना चाहिए। हम सभी शिवाजी महाराज के अनुयाई हैं। महापुरुषों की प्रतिमा लगाना एक आदर्श स्थापित करने जैसा होता है। शिवाजी महाराज सहित महापुरुषों की प्रतिमाएं नगर में स्थापित करने का पक्षधर हूं।

विजय चौरे, विधायक सौंसर
&प्रतिमा नियमों के तहत स्थापित की जानी चाहिए। प्रशासन नियम के तहत हुए कार्यों को लेकर पूरी तरह से सहयोग करेगा।
ओमप्रकाश सनोडिय़ा, एसडीएम सौंसर