
Reporter Robinhood is samarth Lead Role in the movie
90 फीसद शूटिंग पूरी, आगरा, दिल्ली, मनाली में हुई है शूटिंग
साल के आखिर में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
छिंदवाड़ा. शहर में जन्में पले-बढ़े फिल्म स्टार समर्थ रॉबिन्सन भ्रष्टाचार पर बन रही फिल्म में लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का नाम रिपोर्टर रॉबिनहुड है, जिसकी 90 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। यह फिल्म इस साल के अंत तक देश भर में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म में हीरोइन की भूमिका कल्पना सैनी ने निभाई है। समर्थ रॉबिन्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि धरमवीर प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म रिपोर्टर रॉबिनहुड की स्टोरी गोपाल के सिंह और महेंद्र सिंह लोधी ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग जून से शुरू हुई थी। फिल्म में रूपहले पर्दें पर छिंदवाड़ा के समर्थ रॉबिन्सन पत्रकार के रूप में भ्रष्टाचार से लड़ते हुए दिखेंगे। आगरा, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर 90 फीसदी शूटिंग पूरी की जा चुकी है। फिल्म के गानों की शूटिंग हाल ही में मनाली में हुई है।
रिपोर्टर रॉबिनहुड में लीड रोल कर रहे समर्थ ने बताया कि फिल्म के गाने राहुल त्रिपाठी ने लिखे हैं। फिल्म में टीवी सीरियल एफआईआर में काम कर चुके उमेश वाजपेयी भी अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में गोपाल के सिंह का दमदार नेगटिव रोल है। हीरोइन का रोल मुंबई की कल्पना सैनी कर रही हैं, यह उनकी की भी पहली फिल्म है। डेनियलसन कॉलेज के सामने रहने वाले समर्थ ने बताया कि फिल्म में देशभक्ति पर आधारित गाने को भी शामिल किया गया है, जो बेहतरीन बन गया है।
ऐसे मिला लीड रोल
समर्थ ने बताया कि रिपोर्टर रॉबिनहुड फिल्म मिलने के पीछे भी रोचक कहानी है। इस फिल्म के डायरेक्टर महेंद्र लोधी को अपनी फिल्म के लिए अच्छे कलाकार की खोज थी। लीड रोल के लिए 150 से अधिक लोग ऑडिशन दे चुके थे, इनमें सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस समर्थ की थी। सो मौका उन्हें मिला। लीड रोल के लिए फाइनल होने के लिए समर्थ ने लुक टेस्ट, स्क्रीन टेस्ट दिया। करेक्टर के लिए बॉडी लैंग्वेज पर काम हुआ तब जाकर वे हीरो के तौर पर फिल्म का हिस्सा बने।
Updated on:
23 Jul 2018 06:36 pm
Published on:
23 Jul 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
