29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस में झंडे गाडऩे वाली खुशबू का सम्मान

छात्राओं ने प्रेरणा लेकर खुशबू जैसे बनने की इच्छा जाहिर की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arun Garhewal

Sep 30, 2016

chhindwara

chhindwara

परासिया (छिंदवाड़ा). हाल ही में रूस के मास्को से कई देशों के खिलाडिय़ों को पराजित कर अपने घर लौटी अंतरराष्ट्रीय बैडंिमंटन खिलाड़ी खुशबू पटेल का बुधवार को कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सम्मान किया गया। इस दौरान छात्राओं ने प्रेरणा लेकर खुशबू जैसे बनने की इच्छा जाहिर की। गौरतलब है कि वल्र्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन प्रतियोगिता में खुशबू ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके बाद क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि पर गर्व कर सम्मान किया जा रहा है। कन्या शाला में सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरुण कपूर, दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष पूरन राजलानी, लायंस क्लब के अध्यक्ष हेमंत जैन, खुशबू के पिता नगर पालिका उपाध्यक्ष राधे सूर्यवंशी, प्राचार्य सुधीर मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका सुरेंद्र कौर खंडूजा आदि ने खुशबू का सम्मान किया। खुशबू ने अपने खेल के सफर के विषय में बात की और छात्राओं से भी बेहतर करने का आहवान किया। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ममता राउत, लायंस और लायनेस क्लब के सदस्य थे।

मुक्ता को रजत और स्वर्ण पदक
पांढुर्ना (छिंदवाड़ा). सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मुक्ता हरीश नागले ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। मुक्ता की इस कामयाबी पर विद्यालय की ओर से प्राचार्य विजय साहू ने छात्रा को सम्मानित किया। विद्यालय और आचार्य परिवार ने मुक्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें

image