
अमरवाड़ा. ग्राम पंचायत ढोडाकुही के आश्रित ग्राम भुड़कुम के ग्रामीण सरपंच की मनमानी से खासे परेशान है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में तीन टैंकर होने के बाद भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी की किल्लत से ग्रामीण जूझ रहे हैं। वास्तव में पंचायत के पास तीन टैंकर है लेकिन दो टैंकर कहां है इस बारे में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सरपंच के आदमी एक टैंकर को ग्राम छिंदी तामिया ब्लॉक पर किराए पर चला रहे हैं। वहीं दूसरे टैंकर के टायर ट्यूब को निकालकर अन्य ट्रैक्टर में लगवा दिया है जो जांच का विषय बना हुआ है। पंचायत के बरसों पुराने टैंकर से ग्रामीणों के सहयोग से सुधरवा कर पूर्व सरपंच यदि ग्रामीणों को पानी वितरित कर रहे हैं तो वर्तमान सरपंच के लोगों को यह बात नहीं हजम नहीं हो रही। ग्रामीण ने सीईओ जनपद पंचायत को इसकी शिकायत की जिस पर जांच चल रही है। ग्रामीण ने दोनों टैंकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सरपंच की तानाशाही से ग्रामीण परेशान
सरपंच ने किराए पर दे दिया पंचायत का टैंकर और दूसरे टैंकर का टायर ट्यूब निकालकर लगा लिया ट्रैक्टर में
पूर्व सरपंच कर रहे टूटे.फूटे टैंकर से गांव में पानी की सप्लाई
ये भी पढ़े
संत शिरोमणी सेन महाराज की निकाली झांकी
परासिया. चांदामेटा सेन समाज ने सेन जयंती का आयोजन जत्थी हनुमानमंदिर में किया। अध्यक्ष दिलीप बंदेवार ने बताया कि चांदामेटा नगर के सेन समाज द्वारा संत शिरोमणी सेन महाराज की प्रतिमा का पूजा पाठ, हवन भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पहले सेन महाराज की प्रतिमा का नगर भ्रमण ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ कराया गया। इस अवसर पर विधायक सोहन वाल्मिक, नपं अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल, सज्जू तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दशरथ श्रीवास, निक्की सराठे, धर्मेन्द्र श्रीवास, हीरालाल ओमरे, गुलाब सेन, विमल सराठे, विकास बंदेवार, कुनाल बंदेवार, चंपा बंदेवार, संतराम सेन, मदन सराठे, द्वारका सराठे, बिरजू सेन का सहयोग रहा।
Published on:
15 Apr 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
