
Sarpanchs did not get salary for seven and secretaries for four months
छिन्दवाड़ा/सौंसर. सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर मानदेय भुगतान की मांग की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए ज्ञापन में संघ ने बताया कि सरपंचों को सात माह से मानदेय नहीं मिला है। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 31 मार्च तक सरपंचों को मानदेय का भुगतान नहीं किया तो आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर सरपंच नितेश ठाकरे, हरीश धुर्वे, गणेश बावने, दिनेश भलावी सहित अन्य सरपंच मौजूद थे। वहीं वेतन नहीं मिलने से व्यथित ग्राम पंचायत सचिवों ने अब 31 मार्च तक काम नहीं करने की घोषणा की है। दिसंबर माह से सचिवों को वेतन नहीं मिला है। चार माह बीत जाने पर भी शासन सचिवों को सुध नहीं ले रहा है। वेतन नहीं मिलने के विरोध में सचिवों ने सोमवार तक काम बंद रखने की बात कही थी। इसके बाद भी वेतन नहीं मिला। बुधवार को सभी सचिवों ने जवाहर उद्यान में एकत्रित होकर 31 मार्च तक काम नहीं करने की बात कही है। सचिवों के हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप है। सरपंच और रोजगार सहायकों को भी परेशानी हो रही है। वित्तीय वर्ष के समापन से पहले होने वाले महत्वपूर्ण काम अटक गए है।
Published on:
23 Mar 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
