25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना मरीजों से दूरी की मजबूरी को देख घर पर बनाया रोबोट

जुन्नारदेव शहर के पंचशील कॉलोनी पहुंच मार्ग पर रहने वाले कक्षा नवमी के 15 वर्षीय सक्षम चौरसिया ने मिनी रोबोट तैयार किया है। यह लगभग ढाई सौ ग्राम तक की सामग्री उठा कर चलने में सक्षम है। उसने बताया कोरोना के दौरान जब लोग मरीजों के पास नहीं जा रहे थे। उस समय ऐसे रोबोट की आवश्यकता महसूस की थी, जो रोगी तक दवा व अन्य सामान ले जा सके ।

less than 1 minute read
Google source verification
robot_1.jpg

Seeing the compulsion of distance from corona patients, a robot was made at home

छिन्दवाड़ा/ जुन्नारदेव. शहर के पंचशील कॉलोनी पहुंच मार्ग पर रहने वाले कक्षा नवमी के 15 वर्षीय सक्षम चौरसिया ने मिनी रोबोट तैयार किया है। यह लगभग ढाई सौ ग्राम तक की सामग्री उठा कर चलने में सक्षम है। उसने बताया कोरोना के दौरान जब लोग मरीजों के पास नहीं जा रहे थे। उस समय ऐसे रोबोट की आवश्यकता महसूस की थी, जो रोगी तक दवा व अन्य सामान ले जा सके । रिमोट कंट्रोल से चलने वाले रोबोट का निर्माण डीसी गियर मोटर, बैटरी सहित अन्य सामान की मदद से किया है। उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र सक्षम ने रोबोट को अपने स्कूल में साइंस एग्जीबिशन के लिए तैयार किया। रोबोट लगभग ढाई सौ ग्राम तक की सामग्री उठा कर चलने में सक्षम है। छात्र ने बताया कि कोरोना के दौरान जब लोग मरीजों के पास नहीं आ जा पा रहे थे। उस समय ऐसे रोबोट की आवश्यकता महसूस की थी, जो रोगी तक दवा ले जा सके । रोबोट जिला स्तरीय साइंस एग्जीबिशन में भी भेजने की तैयारी की जा रही है।इधर स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद चांद की ओर से शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रिफ्यूज सामान से कलात्मक कृतियां तैयार की । ड्राइंग व जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की समझाइश दी गई। उन्हें प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इन दौरान पूर्व मंत्री चंद्रभान चौधरी, अध्यक्ष दान सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, विजेंद्र ठाकुर, सत्येंद्र चौधरी, सीएमओ आर एस चौधरी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भारती चौरसिया, प्राचार्य श्रद्धा जैन तथा स्टाफ उपस्थित रहा।