- अब गांवों में एेसे लोग ढूंढे जाएंगे जिनके नाम से बिजली कनेक्शन नहीं है। बिजली कम्पनी इनको ढंूढने के लिए जनपद पंचायत, निगम व निकायों से बीपीएल व एपीएल परिवारों की सूची मांग रही है। सूची का बिजली कंपनी के पास मौजूद कनेक्शनधारियों के नाम से मिलान होगा। जिस नाम से कनेक्शन नहीं मिलेगा। उसके यहां पता किया जाएगा उसने कनेक्शन क्यों नहीं लिया है।