19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में ढूंढो, किसके नाम नहीं है बिजली कनेक्शन

  जनपद पंचायत व निकायों से मंगार्ई जा रही बीपीएल व एपीएल परिवारों की सूची

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mantosh Kumar Singh

Jun 21, 2016

chhindwara

chhindwara

अखिलेश ठाकुर. छिंदवाड़ा
- अब गांवों में एेसे लोग ढूंढे जाएंगे जिनके नाम से बिजली कनेक्शन नहीं है। बिजली कम्पनी इनको ढंूढने के लिए जनपद पंचायत, निगम व निकायों से बीपीएल व एपीएल परिवारों की सूची मांग रही है। सूची का बिजली कंपनी के पास मौजूद कनेक्शनधारियों के नाम से मिलान होगा। जिस नाम से कनेक्शन नहीं मिलेगा। उसके यहां पता किया जाएगा उसने कनेक्शन क्यों नहीं लिया है।


जबलपुर के एमडी एमसी गुप्ता ने विगत दिनों उक्त फरमान जारी कर बिजली कंपनी के अधिकारियों की मुश्किल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि गांवों में एेसे लोगों का पता करने के बाद बिना कनेक्शन वालों को निशुल्क कनेक्शन दें। यदि संबंधित के द्वारा बिजली चोरी की जा रही है तो कार्रवाई करें। आदेश के बाद पूर्व क्षेत्र के सभी अधीक्षण अभियंता व कार्यपालन यंत्रियों में खलबली मच गई है। सभी अपने-अपने स्तर से बीपीएल व एपीएल सूची की व्यवस्था करने में जुट गए हैं।


एमडी के आदेश के बाद जनपद पंचायत, निगम व निकायों से सूची मंगाई जा रही है। सूची के हिसाब से गांव व शहर का सर्वे कर बिना कनेक्शन वालों की तलाश की जाएगी। बीपीएल को निशुल्क व एपीएल को शपथ शुल्क के साथ कनेक्शन दिया जाएगा।

अशोक कुमार निकोसे,
अधीक्षण अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा

ये भी पढ़ें

image