25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज के पानी की मांग सुनकर फूली सांसे

पीआईयू,डीन के साथ बैठक में निगम अधिकारियों ने जताई असमर्थता,कहा-अलग से डालनी पड़ेगी माचागोरा की लाइन  

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

मेडिकल कॉलेज के पानी की मांग सुनकर फूली सांसे

छिंदवाड़ा.मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए प्रबंधन ने नगर निगम से प्रतिदिन 25 लाख लीटर पानी मांगा। वर्तमान उपलब्धता के आधार पर निगम अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने यह जरूर कहा कि कॉलेज की भविष्य की आवश्यकता के हिसाब से माचागोरा बांध से शहर के लिए अलग से पाइप लाइन डालनी होगी। इसके लिए अलग से कार्ययोजना बनानी होगी। इस संबंध में बुधवार को आए पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय वर्मा,मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.रामटेके के साथ निगम अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में बताया गया कि कन्हरगांव डैम सूख गया है। माचागोरा बांध की आपूर्ति से शहर को पानी जैसे-तैसे उपलब्ध कराया जा रहा है। भविष्य में ग्रामीण इलाकों को भी पाइप लाइन बिछाकर पानी देना होगा। इस स्थिति में माचागोरा डैम से मेडिकल कॉलेज को पानी तभी उपलब्ध कराया जा सकता है,जब विस्तृत कार्ययोजना बने। निगम अधिकारियों ने अलग से कार्ययोजना बनाने की सहमति दी।
....
1250 करोड़ से बनेगी अतिरिक्त बिल्डिंग
पीआईयू के डायरेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के साथ ही जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज का विस्तार 1250 करोड़ की लागत से होगा। इसमें एक हजार बिस्तरा अस्पताल होगा। जिसमें 250 सुपर स्पेशलिटी होंगे। इस विस्तार के लिए सिंचाई विभाग के सामने से लेकर पीछे पीडब्ल्यूडी ऑफिस की जमीन का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा टीबी सेनेटोरियम व सीएमएचओ ऑफिस की जगह भी देखी जा रही है। इस दौरान प्रेजेंटेशन डॉ.शिरीष तिवारी ने किया।