नगर व ग्राम निवेश विभाग से आगे नहीं बढ़ी ट्रांसपोर्ट नगर की फाइल
ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की फाइल नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में ही अटकी हुई है। इसके आगे नहीं बढ़ पाने से निगम अभी तक ले आउट डाल नहीं पाया है। नगर निगम के अधिकारियों को विभागीय अनुमति का इंतजार है।पिछले दिनों मप्र नजूल भूमि निवर्तन निर्देश 2020 के अंतर्गत कलेक्टर और निगम आयुक्त के बीच ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि स्वामी अधिकार अंतरण अभिलेख हस्ताक्षर हुआ था। इस अभिलेख के हस्ताक्षर होने से नगर पालिक निगम को प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि सारसवाड़ा का 192760 वर्गमीटर एवं ग्राम माल्हनवाड़ा का 5790 वर्गमीटर क्षेत्र का भूस्वामी अधिकार मिल गया है। इसी स्थान पर अब ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। इसके बाद निगम इंजीनियरों ने इसका नक्शा, लेआउट प्लान, मालिकाना अधिकार समेत अन्य रिकॉर्ड के साथ आवेदन नगर एवं ग्राम निवेश विभाग में कर दिया है। अभी तक संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर न होने से मामला जस की तस है। संबंधित इंजीनियर इसकी राह देख रहे हैं।