छिंदवाड़ा

Railway : हर दिन चलेगी शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर एक्सप्रेस, देखें टाइम टेबिल

शहडोल, सिवनी, छिंदवाड़ा जिलों के लोगों को सीधे नागपुर के लिए मिलेगी ट्रेन

छिंदवाड़ाOct 07, 2023 / 10:30 pm

Shailendra Sharma

छिंदवाड़ा. शहडोल से चलकर छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जाने वाली शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस की सुविधा रोजाना मिलेगी। रविवार के दिन से छिंदवाड़ा जिले के नागरिकों को एक और रेल सुविधा रविवार से प्रतिदिन मिलने जा रही है। नागपुर और शहडोल के मध्य 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन की विधिवत शुरुआत शहडोल रेलवे स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में गुरुवार हो चुकी है। अब रविवार से यह ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी।

ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, नागपुर से 8 अक्टूबर 2023 से प्रतिदिन 8.00 बजे छूटेगी तथा 10 बजे शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, शहडोल से 9 अक्टूबर 2023 से प्रतिदिन 5 बजे छूटेगी तथा 6 बजे नागपुर पहुंचेगी ।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का टाइम टेबिल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है। शहडोल नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कुल सात स्टॉपेज होंगे। शहडोल से ट्रेन 5 बजे चलेगी और 5.53 बजे उमरिया, 7.25 बजे कटनी साउथ, 8.40 बजे जबलपुर, 11.50 बजे नैनपुर, 12.53 बजे सिवनी, 14.20 बजे छिंदवाड़ा, 15.38 बजे सौंसर और 18 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह नागपुर से ट्रेन 8 बजे चलेगी और 9.10 पर सौंसर, 11.05 पर छिंदवाड़ा, 11.58 पर सिवनी, 13.50 पर नैनपुर, 17.15 पर जबलपुर, 18.55 पर कटनी साउथ, 20.20 पर उमरिया और 22.00 पर शहडोल पहुंचेगी।

Home / Chhindwara / Railway : हर दिन चलेगी शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर एक्सप्रेस, देखें टाइम टेबिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.