30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

कमलनाथ के गढ़ में शिवराज की ललकार-अमित शाह बड़े योद्धा, कर देंगे कांग्रेस का अंत

गृहमंत्री के 25 मार्च को आगमन की तैयारी देखने पहुंचे मुख्यमंत्री, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाया विजय का संकल्प

Google source verification

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बड़े योद्धा हैं। उनके साथ मिलकर हम छिंदवाड़ा में कांग्रेस की राजनीति का अंत कर देंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विजय का संकल्प दिलाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि गृहमंत्री की रणनीति से भाजपा की जीत का लक्ष्य आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री शनिवार को गृहमंत्री के 25 मार्च को छिंदवाड़ा आगमन की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि गृहमंत्री के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा। कांग्रेस की राजनीति का अंत छिंदवाड़ा में ही गड्ढा खोदकर कर देंगे। उन्होंने गृहमंत्री के कार्यक्रम को एतेहासिक बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संकल्प लेकर आए और संघर्ष का शंख फूंक दिया है। छिंदवाड़ा भाजपा का गढ़ है। अमित शाह भारतीय राजनीति के चाणक्य है और अपराजय योद्धा हैं। ये वही कार्यकर्ता हैं जिन्होंने कमलनाथ को पछाड़ दिया था। इस बार फिर कार्यकर्ता जोश में हैं। भाजपा सरकार बनाने में छिंदवाड़ा का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा। सीएम ने कहा कि प्रयास कभी असफल नहीं होते हैं। हम ऐसा शंख फूंके कि पूरी कांग्रेस हिल जाए। महाविजय का अभियान छिंदवाड़ा से प्रारंभ होगा। कमलनाथ और कांग्रेस का राजनैतिक अंत छिंदवाड़ा से ही करेंगे। इसकी शुरुआत 25 तारीख को होगी।। इस बार हम जिले की सातों सीटें जीतेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि हम सभी मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में महाविजय अभियान का शंखनाद करेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कमल पटेल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक, लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि गृहमंत्री पुलिस ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे आदिवासियों की आस्था का केन्द्र बटकाखापा के आंचलकुण्ड मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेकर आगामी चुनाव में जीत के टिप्स भी देंगे। छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है। इसकी घेराबंदी भाजपा अभी से कर रही हैं।
….
गृहमंत्री के सभा स्थल देखने पहुंचे सीएम
इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गृहमंत्री छिंदवाड़ा में विराट आम सभा को संबोधित करेंगे । इस सिलसिले में वे कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के लिए आए हैं । उन्होंने सौंसर के जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक बनाने की घोषणा के संदर्भ में कहा कि पिछले दिनों सौसर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के अनावरण के समय छिंदवाड़ा के विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में महाकाल मंदिर उज्जैन में बनाए गए महालोक की तर्ज पर हनुमान लोक बनाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सौंसर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर बुलडोजर चलवा दिया था। उस समय हमने प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था जो पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी की घोषणा करने पर जो किसान डिफॉल्टर हुए है, हमने उनके कर्ज का ब्याज भरने का फैसला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना, बाल आशीर्वाद, कोरोना में अनाथ बच्चों की सहायता योजना का जिक्र भी किया।
…..
सभा स्थल पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया । उन्होंने सभा स्थल पर मंच व्यवस्था के साथ ही विशिष्ट अतिथियों और आम जनता के आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की । सीएम ने कहा कि सभा स्थल पर सुरक्षा और आवागमन की ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे आसानी से लोग सभा स्थल तक पहुंच सकें। कलेक्टर ने नक्शे के माध्यम से सभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी ।
……
गृह मंत्री के दौरे में दिखाया आंचलकुण्ड मंदिर
मुख्यमंत्री ने होटल एकॉर्ड में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गृह मंत्री की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम की तैयारी करने कहा। आवागमन सुविधाजनक हो, कहीं भी ट्रॉफिक जाम की स्थिति न बने। वाहन पार्किंग समुचित दूरी पर रखें। प्रशासन ने कार्यक्रम की रुपरेखा पेश की। जिसमें हर्रई विकासखंड के ग्राम आंचलकुंड स्थित मंदिर, हवाई पट्टी, विश्राम गृह, मंदिर मार्ग तथा छिंदवाड़ा स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि की जानकारी दी।
….

कमलनाथ का पलटवार-अंत तो एक दिन सबका,सत्ता से शिवराज मदांध
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा में कांग्रेस की राजनीति का अंत कर गड्ढे में डालने के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर दिए जवाब में कहा कि शिवराज ने छिंदवाड़ा में मेरा अंत करने की बात कहीं हैं। अंत तो एक दिन सबका होना है, कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्यप्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है, उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता। महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले, विपरीत बुद्धि। ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।
….