ग्राम निमनी निवासी सीता वानखेड़े, ताई राजूके, रेखा सोनेकर, रेखा सोनेकर, सविता सोनेकर और ग्राम खैरीपंथा निवासी भीमराव बावने के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सभी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।