
Satpura National Park
छिंदवाड़ा। 16 सौ 80 रुपए में छह पर्यटक एक जिप्सी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बाघ, तेंदुआ समेत अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर पाएंगे। मप्र के स्थापना दिवस के मौके पर टाइगर रिजर्व के तामिया-देलाखारी गेट को खोल दिया गया। अब तामिया आनेवाले सैलानियों के लिए सैर सपाटे का यह भी विकल्प होगा।
पिछले माह अक्टूबर से ही इस गेट का इंतजार किया जा रहा था। जंगलों में बारिश बाधक बन रही थी। मौसम बदलने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और पश्चिम वनमण्डल के अधिकारियों ने इस योजना को अंतिम रूप दिया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के अंतर्गत परिक्षेत्र देनवा बफर में सफारी की शुरुआत अधिकारियों ने की। बताया गया कि यह सीताडोगरी से प्रारंभ होकर डेहलिया और डेहलिया से सीताडोगरी का 35 किमी सफारी है।
बफर में प्रवेश के ट्रायल में क्षेत्रसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम, वनमंडलाधिकारी पश्चिम छिंदवाड़ा, सामान्य सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पिपरिया, एसडीओ तामिया, सामान्य परिक्षेत्र अधिकारी देनवा बफर, देलाखारी सामान्य वन अमला, इको विकास समिति चौपना एवं डुण्डी के अध्यक्ष, सदस्य एवं सीताडोगरी के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
प्राइवेट जिप्सी ही जा सकेंगी
टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए सरकारी स्तर पर जिप्सी के इंतजाम का कोई प्रावधान नहीं है। इस स्थिति में प्राइवेट ऑपरेटर की जिप्सी उपलब्ध कराएंगे। पहले दिन वन अधिकारी-कर्मचारियों ने मटकुली से जिप्सी बुलाकर पार्क भ्रमण किया।
पहले दिन दिखाई दिए चीतल
पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ ईश्वर जरांडे समेत अन्य वन अधिकारियों ने पार्क में पहले दिन भ्रमण किया। इस दौरान आवागमन की सड़क का जायजा लिया। 12 किमी के पार्क भ्रमण में चीतल समेत अन्य वन्य प्राणी देखे। टाइगर दिखाई नहीं दिया।
सीता डोंगरी में होगा टिकट काउंटर
सफारी के लिए टिकिट काउन्टर सीताडोगरी होगा। पर्यटकों के अनुरोध पर डेहलिया क्षेत्र में केम्पिग की सुविधा भी उपलब्ध होगी । सफारी का समय सुबह 6 बजे से 11 तक एवं दोपहर में 2.30 बजे से 6 बजे तक होगी ।
बफर जोन में ये रहेगा किराया
पैदल ट्रेक की दूरी 6 किमी- 4 व्यक्तियों के लिए शुल्क राशि 120 रुपए एवं गाइड शुल्क 480 रुपए । साइकिल ट्रेक की दूरी 20 किमी-4 व्यक्तियों के लिए शुल्क राशि 120 रुपए एवं गाइड शुल्क 480 रुपए। फोरविलर ट्रेक 35 किमी सफारी- प्रति वाहन 6 व्यक्तियों के लिए शुल्क राशि 1200 रुपए एवं गाईड शुल्क 480 रुपए।
सुबह-शाम भ्रमण
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जानेवाले पर्यटकों का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तथा दूसरे पहर मध्यान्ह 2.30 बजे से 6 बजे निर्धारित किया गया है। जिप्सी का किराया 1200 रुपए होगा।
Published on:
02 Nov 2022 05:44 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
