31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

देर रात हो रही सागौन की तस्करी, video देखें

सौंसर क्षेत्र में पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिं ग अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में 10 सितम्बर की रात रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल से कुछ लोग एक 407 वाहन में सागौन की सिल्लिया भरकर सौंसर-सावनेर तरफ ले जा रहे है ।

Google source verification

सौंसर. सौंसर क्षेत्र में पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चैकिं ग अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में 10 सितम्बर की रात रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल से कुछ लोग एक 407 वाहन में सागौन की सिल्लिया भरकर सौंसर-सावनेर तरफ ले जा रहे है । उसके आगे एक कार भी चल रही है। थाना प्रभारी सौंसर ने तत्काल एसडीओपी सौंसर श्री डीवीएस नागर को अवगत कराया उन्होंने पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह सिंह को सूचना से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस टीम ने कार जिसका नंबर एमएच 49 बी 9970 और 407 वाहन का नंबर एमपी 19 जीए 0150 को मोहगांव नाका पर घेराबंदी वाहनो को रोका उक्त कार का चालक वहां भाग गया। 407 वाहन को चैक करने पर उसमें 54 नग सागौन के लट्टे अवैध रूप से रखे पाए गए। दो आरोपी बाबू उर्फ तौफिक खान पिता शकील शेख उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड 09 एवं रामकिशन मसराम पिता बाबूलाल मशराम उम्र 30 वर्ष निवासी नंदेवानी थाना मोहगांव को पकड़ा है। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को मय सागौन की 54 सिल्लिया जिनकी कीमत तीन लाख है को जब्त कर लिया है।