24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social media: सोशल मीडिया बन रहा जीवन में जंजाल, संभलकर करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया ने आम लोगों के जीवन में बहुत तेजी से जगह बनाई है। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इससे जुड़ते जा रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम ने की Social Media की बात... याद आई Rajasthan की झकझोर देने वाली घटनाएं

Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम ने की Social Media की बात... याद आई Rajasthan की झकझोर देने वाली घटनाएं

छिंदवाड़ा. सोशल मीडिया ने आम लोगों के जीवन में बहुत तेजी से जगह बनाई है। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इससे जुड़ते जा रहे हैं। संदेश भेजने के साथ ही मीलों दूर बैठे अपने किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त से जुड़े रहने का एक माध्यम बन चुका है, लेकिन कुछ बदमाशों ने इसे रुपए लूटने का जरिया भी बन लिया है।

समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग भी जीवन में जरूरी है, हम यह कतई नहीं कहते कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बुरा है, किन्तु इसका इस्तेमाल बहुत संभलकर करने की आवश्यकता है, क्योंकि एक चूक आपकी जेब को खाली कर सकती है, वैवाहिक जीवन में भूचाल भी ला सकती है। दरअसल अभी तक केवल सोशल मीडिया पर ओटीपी मांगना, लिंक भेजकर खाते से रुपए निकाल लेना, लॉटरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी करना या फिर किसी की सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर उसके परिचितों से रुपए मांगने जैसे मामले सामने आ रहे थे। अब ठगी का तरीका बदल चुका है। अब दोस्त बनने के लिए सुंदर सी महिला या फिर युवती सोशल मीडिया पर दोस्त बनने के लिए सुझाव भेजती है। सम्बंधित महिला या फिर युवती के दोस्ती वाले संदेश को स्वीकार करने पर वह बातचीत शुरू करती है। बात शुरू होने के बाद उसकी तरफ से कुछ अश्लील फोटो भेजे जाते हैं। कुछ समय बाद वह वीडियो कॉल करती है जिसमें वह पूरी तरह से अश्लील होती है। अगले व्यक्ति को यह पता ही नहीं होता कि उस वीडियो कॉल को वह रिकॉर्ड कर रही होती है। एक या फिर दो दिन बाद वह वीडियो कॉल की क्लिप भेजकर रुपए मांगती है और नहीं देने पर उसे सार्वजनिक करने या फिर परिवार के सदस्यों तक पहुंचाने से लेकर अन्य तरह की धमकियां दी जाती है।

पुलिस में शिकायत की मिलती है धमकी
रुपए नहीं देने पर सम्बंधित महिला या फिर युवती के द्वारा पुलिस में शिकायत कर जेल भिजवाने तक की धमकी मिलती है। ऐसे मामलों से बचने के लिए सभी को संभलकर सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर किसी के झांसे में आने से बचा जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिले में चार ऐसे लोग है जिन्होंने फसने के बाद सम्बंधित के खाते में रुपए जमा कर दिए थे। समय रहते शिकायत मिलने पर पुलिस ने 2 मामलों में राशि रिफंड करा दी है। इसलिए यह उन लोगों के लिए चिंता का विषय है जो सोशल मीडिया के इस्तेमाल में लापरवाही बरतते हैं।

यह करने से बचें
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अनजान लोगों से मिलने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
मोबाइल के अलावा किसी अन्य के लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर पर सोशल मीडिया का चलाया है तो उसे अच्छी तरह से बंद करें।

पासवर्ड हमेशा बड़ा रखें जिससे की सोशल मीडिया अकाउंट को आसानी से हैक न किया जा सके।

किसी भी तरह की परेशानी में फंसने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

जनवरी से अब तक शिकायतें

कुल शिकायतें 15

पैसे देने वाले मामले 4

पुलिस ने रिफंड कराई राशि 2

अपनी प्रोफाइल को लॉक करें

अपनी प्रोफाइल को लॉक करें। अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करें। वीडियो कॉल पर बात करने से बचें, अगर कॉल उठाया है तो पहले अपना कैमरा बंद रखें और अगले व्यक्ति का चेहरा देखें अगर वह परिचित है तो ही बात करें अन्यथा कॉल कट कर दें। शादी विवाह या अन्य स्थान पर अगर है तो उसकी लोकेशन शेयर न करें। सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पर रुपए मांगने वाला गिरोह मेवात का है।

-मोतीलाल कुशवाह, सीएसपी, छिंदवाड़ा