दोनों पक्ष पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करने के लिए लगातार चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक वाहन जब्त नहीं कराए गए हैं। मंगलवार को प्रकाश ढोके की ओर से उसके मामा तिलकराम दोतारे ने एसपी गौरव तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर मामले की जांच कर रहे एएसआई कृष्णकुमार सेन के खिलाफ छह हजार रुपए रिश्वत लेने और मामले का निराकरण नहीं करने की शिकायत दी जिसके आधार पर एएसआई को निलम्बित किया गया है।