
तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने बस में लगा दी आग
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बस द्वारा एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हुई है। बताया जा रहा है कि, बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि, टक्कर के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, ये घटना शहर के कुंडीपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली साबुन फैक्ट्री के पास की है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों के साथ साथ युवती के परिजन ने ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। साथ ही, हादसे के बाद पकड़ी गई बस को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान बीड़ बस ड्राइवर को भी उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गई। हालात बिगड़ते देख डीएसपी समेत थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के साबुन फैक्ट्री के पास हुआ। तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जुट गया। लोगों ने बस में आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस स्टाफ को किसी तरह बचाया। इधर, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कोबरा सांप ने उगले अंडे, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने
Published on:
31 Aug 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
