छिंदवाड़ा

ग्रैंड मास्टर के सामने कराते खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

गोशिनरियू कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में किया गया।

2 min read

छिंदवाड़ा. गोशिनरियू कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में किया गया। जिसमें विगत 4 साल से जुन्नारदेव शहर में चल रही मार्शल आर्ट कराते क्लास प्रथम समूह के सात खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया। कराते कोच योगेश रुखमांगद ने बताया कि परीक्षा इंडिया कराते प्रमुख ग्रैंड मास्टर हंसी बीएम नरसिम्हन इंडिया चीफ एवं मप्र कराते प्रमुख सिहांन आरएस तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। परीक्षा में प्रदेश से लगभग 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जुन्नारदेव के ललित मिश्रा, श्रीम कुरोलिया, विश्वजीत, देवेन्द्र राय, गोपाल झरबड़े, क्षितिज मिश्रा, प्रशांत राय ने सफलता हासिल की। खिलाडिय़ों ने उपलब्धि का श्रेय माता-पिता एवं कोच को दिया। वहीं छिंदवाड़ा से रविंद्र जायसवाल को ब्लैक बेल्ट सेकंड डिग्री, यश खातेरकर एवं उज्जवलदीप चौहान को ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री एवं अर्पिता मालवी, प्रिया गुप्ता को ब्लैक बेल्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। वहीं परीक्षा में जिले से अन्य खिलाड़ी भी सफल हुए।


मुख्यमंत्री ने राजेश दौडक़े को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस सागर में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के राजेश दौडक़े को पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान एवं उनके विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. रामजी महाजन स्मृति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के अंतर्गत उन्हें शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रुपए की राशि भेंट की गई। राजेश की इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने खुशी जताई व शुभकामनाएं दीं। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक प्रीति मर्सकोले ने बताया कि इस सम्मान समारोह में प्रदेश के मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग के सचिव रमेश थेटे, सागर संभाग के आयुक्त और कलेक्टर ने सहभागिता की।

शहर में दो दिन तक लगा रहेगा सिंधी संतों का मेला
जय गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल परासिया रोड ईशानगर स्थित जय गुरुदेव अचल धाम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय वर्सी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुभारम्भ सोमवार को उल्हासनगर से पधारे श्री 108 स्वामी अर्जनदास ऐन उदासीन ने किया। कार्यक्रम ९ मई तक चलेगा, जिसमें सुबह शाम सत्संग सभा एवं प्रवचनों का लाभ स्थानीय लोग ले सकेंगे। समाज सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष यह उत्सव इसलिए भी विशेष है कि अखिल भारतीय सिंधु संत समाज के सभी संत महापुरुष एवं सिंधी समाज के प्रथम महा मंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत स्वामी हंसराम उदासीन का प्रथम नगर आगमन हुआ है। उनके साथ कई संत कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन को सफल कर पुण्य अर्जन करने हेतु शहर के नाथानी परिवार ने सभी से आह्वान किया।

Published on:
08 May 2018 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर